पीयूष गोयल राज्यसभा के नेता होंगे, बीजेपी ने की नियुक्ति

थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाए जाने के बाद से राज्यसभा में बीजेपी का यह पद खाली था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पियूष गोयल (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

पीयूष गोयल राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल के सदन के नेता होंगे. बीजेपी ने उनकी नियुक्ति की है. संसद का मॉनसून सत्र के शुरू होने से पहले बीजेपी ने पीयूष गोयल को राज्यसभा में अपना नेता चुना है. थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाए जाने के बाद से राज्यसभा में बीजेपी का यह पद खाली था. 

राज्यसभा में पीयूष गोयल की सीट पीएम मोदी के साथ होगी. पीयूष गोयल साल 2010 से राज्यसभा सांसद हैं. बताया जाता है कि सदन के नेता के पद के लिए निर्मला सीतारमण के नाम पर भी विचार हुआ था.  

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पीयूष गोयल को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त होने पर शुभकामनाएं दी हैं. 

दूसरी तरफ कांग्रेस लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी की जगह नए नेता की नियुक्ति को लेकर जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है.  

Featured Video Of The Day
Lucknow: Train को फिर से पटरी से उतारने की साजिश, ट्रैक से मिला लकड़ी का टुकड़ा, साजिश नाकाम
Topics mentioned in this article