मुंबई में नामांकनों का दौर, पीयूष गोयल ने नॉर्थ मुंबई तो वर्षा गायकवाड ने नॉर्थ सेंट्रल सीट से भरा पर्चा

मुंबई में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है. ऐसे में नामांकन जुलूस के बहाने शक्ति प्रदर्शन कर पार्टियों ने मायानगरी में चुनाव अभियान का शंखनाद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

मुंबई में मंगलवार को नामांकनों का दौर चलता रहा. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जहां उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से शक्ति प्रदर्शन के साथ पर्चा भरा, तो वहीं उत्तर मध्य सीट से कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सुनील दत्त की बेटी और कांग्रेस नेता प्रिया दत्त भी मौजूद थीं. चिलचिलाती धूप में निकले नामांकन जुलूस में समर्थकों का जोश भी देखने लायक़ था.

पीयूष गोयल के नामांकन के समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सांसद ओम बिरला भी मौजूद थे. इससे पहले वो आशीर्वाद के लिए गणपति दरबार भी पहुंचे.

इधर उत्तर मध्य सीट से पूर्व सांसद प्रिया दत्त के साथ नामांकन भरने पहुंचीं कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड ने हाथों में संविधान की किताब रखी थी. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ चार बार विधायक रह चुकी हैं.

दक्षिण मध्य सीट वर्षा गायकवाड की पुश्तैनी सीट थी, लेकिन इन्हें नहीं मिली, नाराज़गी दूर करने के लिए वर्षा को उत्तर मध्य सीट से उम्मीदवार बनाया गया. लेकिन अब इन्हें 'बाहरी नेता' भी बुलाया जा रहा है. उत्तर मध्य मुंबई से दो बार सांसद रह चुकीं प्रिया दत्त का वर्षा की नामांकन रैली में शामिल दिलचस्प रहा.

प्रिया ख़ुद नाराज़गी के बाद बैक सीट पर हैं और चार सालों से सक्रिय राजनीति से दूर हैं, लेकिन वर्षा की जीत के लिए आश्वस्त हैं. प्रिया दत्त ने कहा कि वर्षा गायकवाड बाहरी नेता नहीं हैं, मुंबई अध्यक्ष हैं तो ज़मीनी हालात पता हैं, वही जीतेंगी.

मुंबई में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है. ऐसे में नामांकन जुलूस के बहाने शक्ति प्रदर्शन कर पार्टियों ने मायानगरी में चुनाव अभियान का शंखनाद किया है.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के OBC वाले बयान पर सियासी घमासान, Shivraj Singh Chouhan ने किया वार | Congress
Topics mentioned in this article