अमेरिका में विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी देने वाला पायलट पकड़ा गया - रिपोर्ट

अमेरिका के मिसिसिपी में एक पायलट ने वॉलमार्ट स्टोर में विमान दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी दी है. पुलिस ये जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसिसिपी में वेस्ट मेन पर एक हवाई जहाज का पायलट जानबूझकर वॉलमार्ट में दुर्घटनाग्रस्त होने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने कहा कि पायलट से सीधे बात करना शुरू कर दिया गया है. टुपेलो पुलिस विभाग दुकानों को खाली करा रहा है. वहीं लोगों से भी जगह खाली करने के लिए कहा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि सभी आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है.हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार धमकी देने वाले पायलट को क्रैश लैंडिंग के बाद हिरासत में ले लिया गया है.

पुलिस ने एक बयान में कहा, "नागरिकों को उस क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा गया है, जब तक कि सब कुछ स्पष्ट न हो जाए."

बताया जाता है कि पायलट ने छोटा विमान, बीचक्राफ्ट किंग एयर 90, टुपेलो हवाई अड्डे से लिया था.

गवर्नर टेट रीव्स ने कहा, "यह विमान नौ सीटों वाला है, जिसमें दो इंजन हैं. राज्य के कानून प्रवर्तन और आपातकालीन प्रबंधक इस खतरनाक स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं."

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: India की जीत पर जश्न, आतिशबाजी, नगाड़ों पर नाचे लोग | Champions Trophy
Topics mentioned in this article