संयुक्त राज्य अमेरिका के मिसिसिपी में वेस्ट मेन पर एक हवाई जहाज का पायलट जानबूझकर वॉलमार्ट में दुर्घटनाग्रस्त होने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने कहा कि पायलट से सीधे बात करना शुरू कर दिया गया है. टुपेलो पुलिस विभाग दुकानों को खाली करा रहा है. वहीं लोगों से भी जगह खाली करने के लिए कहा जा रहा है. पुलिस का कहना है कि सभी आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है.हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार धमकी देने वाले पायलट को क्रैश लैंडिंग के बाद हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस ने एक बयान में कहा, "नागरिकों को उस क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा गया है, जब तक कि सब कुछ स्पष्ट न हो जाए."
बताया जाता है कि पायलट ने छोटा विमान, बीचक्राफ्ट किंग एयर 90, टुपेलो हवाई अड्डे से लिया था.
गवर्नर टेट रीव्स ने कहा, "यह विमान नौ सीटों वाला है, जिसमें दो इंजन हैं. राज्य के कानून प्रवर्तन और आपातकालीन प्रबंधक इस खतरनाक स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं."