दुबई एयर शो में क्रैश हुए तेजस लड़ाकू विमान के पायलट की हुई मौत - वायुसेना

भारतीय वायुसेना ने इस हादसे को लेकर एक बयान जारी किया है. वायुसेना ने अपने बयान में कहा है कि हम इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं आखिर ये हादसा हुआ कैसे. इसे लेकर अभी जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद हम आगे का अपडेट देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दुबई एयर शो में तेजस लड़ाकू विमान क्रैश हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई है
  • वायुसेना ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया है
  • दुर्घटना शुक्रवार दोपहर हुई और क्रैश का वीडियो भी सामने आया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दुबई एयर शो में क्रैश हुए तेजस लड़ाकू विमान के पायलट की मौत की खबर आ रही है. इस खबर की पुष्टि खुद वायुसेना ने की है. वायुसेना ने इस दुर्घटना को लेकर एक बयान भी जारी किया है. आपको बता दें कि दुबई में शुक्रवार की दोपहर ये दुर्घटना हुई है. तेजस लड़ाकू विमान के क्रैश होने का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है किस तरह से टेक ऑफ करने के तुरंत बाद लड़ाकू विमान जमीन पर आ गिरा.

एयर शो के दौरान विमान के गिरने के बाद दुर्घटनास्थल पर आग का गुबार का देखने को मिला. इस हादसे के पीछे का कारण क्या है इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है. वायुसेना ने भी अपने बयान में कहा है कि हम अभी क्रैश के कारणों का पता लगा रहे हैं. जैसे ही हमें इसके बारे में कुछ पता चलता है तो हम इसे लेकर अपडेट देंगे. 

इस हादसे का क्या कारण है अभी इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन एक्सपर्ट इसे एक तकनीकी दुर्घटना मान रहे हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि दुनियाभर में जब एयर शो होते हैं तो लड़ाकू विमान काफी नीचे उड़ान भरते हैं और ऐसी स्थिति में ऐसी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. 

इस विमान हादसे को लेकर जानकार भी अपनी राय रख रहे हैं. पूर्व एयर मार्शल जिम्मी भाटिया ने एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में कहा कि जब एयर शो होते हैं तो इस तरह की घटना हो सकती है. उन्होंने बताया कि एयर शो में लड़ाकू विमान काफी लो हाइट पर फ्लाई करते हैं. इसमें ऐसी दुर्घटना की आशंका रहती ही है . उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि मैनुवर करते समय विमान के पास हवा में जाने का वक्त नहीं मिला और वो जमीन से टकरा गया. उन्होंने बताया कि तेजस लड़ाकू विमान काफी सुरक्षित है. 

Featured Video Of The Day
AI के मौजूदा रूप को Gautam Adani ने बताया भारतीय पहचान के लिए खतरा, बचने के लिए सुझाए 5 उपाय
Topics mentioned in this article