नए साल पर ट्रैफिक जाम में फंसे सैलानियों की डांस करते तस्वीरें हुईं वायरल  

हरियाणा से आए प्रवीण ने बताया कि हम अटल टनल के लिए सुबह 7 बजे निकले थे, लेकिन हम बीते तीन घंटे से मनाली से बाहर तक नहीं निकल पाए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मनाली में लगा कई किलोमीटर लंबा जाम
नई दिल्ली:

नए साल के मौके पर सैलानियों के बड़ी संख्या में मनाली पहुंचने की वजह से मनाली से बाहर जाने वाली ज्यादातर सड़कों पर जाम लग गया है. कई किलोमीटर लंबे इस जाम के खुलने में कई-कई घंटे लग रहे हैं. ऐसे में जाम में फंसे कुछ सैलानियों की बीच सड़क पर डांस करने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें मनाली से अटल टनल की तरफ जाने वाली सड़क की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मनाली पहुंचे सैलानी बर्फबारी को देखने के लिए अटल टनल और रोहतांग पास जाने की तैयारी में थे लेकिन मनाली से बाहर निकलते ही उन्हें इतना लंबा जाम मिला कि वो तीन से चार घंटे तक एक जगह ही फंसे रह गए.

हालांकि, इतना लंबा जाम भी सैलानियों के जोश को कम नहीं कर सका. कुछ सैलानी तो बीच सड़क पर अपने दोस्तों के साथ झूमते दिखे. हरियाणा से आए प्रवीण ने बताया कि हम अटल टनल के लिए सुबह 7 बजे निकले थे, लेकिन हम बीते तीन घंटे से मनाली से बाहर तक नहीं निकल पाए हैं. 

मनाली की तरह ही देश के अन्य हिस्सों से भी नए साल के मौके पर ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है. चाहे बात नवी मुंबई की हो या फिर दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर की, हर तरफ नए साल के जश्न की वजह से सड़कों पर कई किलोमीटर का जाम लगा हुआ है. 

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: यूपी वालों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए क्या कहा?
Topics mentioned in this article