गाजियाबाद में बाढ़ से पिकनिक स्पॉट सिटी फॉरेस्ट तबाह, प्रशासन लोगों को डोनेट कर रहा खरगोश

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उद्यान खरगोशों की जान बचाने के लिए उन्हें सुरक्षित रखने के लिए आम लोगों को डोनेट कर रहा है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गाजियाबाद के सिटी फॉरेस्ट में बाढ़ से खरगोशों का आशियाना तबाह हो गया है.
नई दिल्ली:

गाजियाबाद हिंडन नदी में बाढ़ आने के बाद पिकनिक स्पॉट सिटी फॉरेस्ट पूरी तरह तबाह हो गया है. सिटी फॉरेस्ट में लोगों के मनोरंजन का केंद्र बने रहने वाला रैबिट जॉन भी पानी में डूब गया है. अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण यहां रहने वाले खरगोशों को आम लोगों को डोनेट कर रहा है.

अगर आप खरगोश रखने के शौकीन हों तो यह खबर आपके लिए अच्छी हो सकती है, बाढ़ की आफत के मौजूदा दौर में आपको खरगोश मुफ्त में मिल सकते हैं. सिटी फॉरेस्ट के गेट पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उद्यान खरगोशों की जान बचाने के लिए उन्हें सुरक्षित रखने के लिए आम लोगों को डोनेट कर रहा है. 

यह खरगोश सिटी फॉरेस्ट में मौजूद थे और सैलानी इन्हें देखने के लिए आते थे, लेकिन बाढ़ का पानी आ जाने से सिटी फॉरेस्ट बर्बाद हो गया.

अब इन खरगोशों की जान बचाने के लिए आम लोगों से यह अनुरोध किया जा रहा है कि जो भी खरगोश पालने के शौकीन हैं वे सिटी फॉरेस्ट से आकर फ्री में ले जा सकते हैं. सिटी फॉरेस्ट के गेट पर ही आपको यह खरगोश उद्यान विभाग के अधिकारी दे देंगे.

Featured Video Of The Day
Rupee All-time Low: Dollar को मिला Trump का टॉनिक, समझिए क्यों लुढ़का रुपया | US Election Results
Topics mentioned in this article