मिजोरम में पेट्रोल टैंकर में लगी आग, चार लोगों की मौत, 18 झुलसे

आइजोल (Aizawl) जिले में शनिवार शाम एक पेट्रोल टैंकर (petrol tanker) में आग लगने और विस्फोट होने से चार लोगों की मौत (Death) हो गई और 18 अन्य झुलस गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मिजोरम में पेट्रोल टैंकर में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है. (प्रतीकात्मक फोटो)
आइजोल:

मिजोरम (Mizoram) के आइजोल जिले में शनिवार शाम एक पेट्रोल टैंकर (petrol tanker) में आग लगने और विस्फोट होने से चार लोगों की मौत (Death) हो गई और 18 अन्य झुलस गए. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि घटना राजधानी आइजोल से लगभग 18 किलोमीटर पूर्व तुइरियाल गांव में शाम लगभग छह बजे उस वक्त हुई जब टैंकर चंफाई जा रहा था.

स्थानीय लोगों ने किसी कारणवश टैंकर से निकलने वाले पेट्रोल को एकत्र करने की कोशिश की तो टैंकर में आग लग गई. पुलिस ने बताया कि चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 18 अन्य झुलस गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि इनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें :

VIDEO: क्या आप जानते हैं ? : BJP MP प्रवेश वर्मा की बदतमीज़ी पर अधिकारी का पलटवार, यमुना पर "गंदी" राजनीति

Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy 2025: 2027 तक न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगे भारत-पाकिस्तान | Breaking News
Topics mentioned in this article