Petrol-Diesel Price Today : जारी हो गए फ्यूल के ताजा रेट, देख लें एक लीटर पेट्रोल की कीमत

Petrol Diesel Prices Today, 20th September, 2021: इस साल के शुरुआती कुछ महीनों में ऐतिहासिक वृद्धि देखने के बाद अब पिछले एक-दो महीने से ईंधन तेल के दाम स्थिर हो गए हैं. सितंबर में तेल के दामों में दो बार कटौती भी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में 15 दिनों से कोई बदलाव नहीं.
नई दिल्ली:

Petrol-Diesel Price Today : देश में सोमवार यानी 20 सितंबर, 2021 को पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी हो गए हैं और इसके साथ यह 15वां दिन हो गया है, जब रिटेल फ्यूल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस साल के शुरुआती कुछ महीनों में ऐतिहासिक वृद्धि देखने के बाद अब पिछले एक-दो महीने से ईंधन तेल के दाम स्थिर हो गए हैं. सितंबर में तेल के दामों में दो बार कटौती भी हुई है. 1 सितंबर और 5 सितंबर को पेट्रोल-डीजल 13 से 15 पैसे प्रति लीटर सस्ते हुए थे.

हालांकि, अब भी देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के करीब या इससे पार है. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों में ये अब भी 100 रुपये के पार चल रहा है. भोपाल, लखनऊ, बेंगलुरु जैसे शहरों में भी पेट्रोल के भाव ऊंचे हैं. वहीं, डीजल भी हर जगह जबरदस्त महंगाई पर बिक रहा है.

पेट्रोल-डीज़ल सस्ता होगा...? GST के दायरे में आने से इस तरह घटेंगे दाम, यहां समझें नफ़ा-नुकसान का गणित

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.19 प्रति लीटर; डीजल - ₹88.62 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹107.26 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.19 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹101.62 प्रति लीटर; डीजल – ₹91.71 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 98.96 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹93.26 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹104.70 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.04 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹109.63 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.43 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 98.30 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.02 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹103.79 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.55 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.40 प्रति लीटर; डीजल – ₹88.35 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

देश में हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन तेल की नई कीमतें जारी होती हैं औरआप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan के लिए आज कयामत का दिन! PM Modi लेंगे फैसला, PoK में दहशत | Pahalgam Terror Attack
Topics mentioned in this article