Fuel Rates Today: चार दिन लगातार दाम बढ़ने के बाद आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, ईंधन के दाम बढ़े नहीं हैं लेकिन अभी भी कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये का पार हो चुका है. शनिवार 8 मई को पेट्रोल 91 रुपये 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल 81 रुपये 73 पैसे प्रति लीटर दर्ज किया गया. वहीं इससे पहले लगातार चार दिनों तक इसके दामों में इजाफा हुआ था. जिसके कारण लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा था. इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 31 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी.
महानगरों में अगर आज के दामों की बात की जाए तो दिल्ली में पेट्रोल 91.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.73 प्रति लीटर है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.61 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 88.82रुपये है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के भाव 93.15 रुपये और 86.65 रुपये प्रति हो गया है. इसके अलावा कोलकाता में एक लीटर के लिए 91.41 रुपये देने होंगे तो डीजल के लिए 84.57 रुपये देने होंगे. वहीं कुछ जगह जिले ऐसे भी हैं जहां पेट्रोल के दाम 100 रुपये का पार चले गए हैं. मध्य प्रदेश के अनूप नगर में एक लीटर पेट्रोल का भाव 101.86 रुपये हो गया है तो वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक लीटर पेट्रोल का भाव 102.15 रुपये हो गया है, इसके अलावा महाराष्ट्र के परभनी में यह 99 रुपये 99 पैसे प्रति लीटर हो गया है.
देश में हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को रिवाइज़ किया जाता है क्योंकि क्रूड ऑयल की कीमतों और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं.
आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड.