Petrol-Diesel Price : जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट, 1 लीटर फ्यूल के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये

Petrol Diesel Prices Today: आज लगातार 20वां दिन है, जब सरकारी तेल कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. जनता को स्थिरता से मिलने वाली राहत का ही सहारा हो गया है क्योंकि पेट्रोल-डीजल के रिकॉर्ड हाई दामों में कोई कटौती नहीं हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 20वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ.
नई दिल्ली:

Fuel Price Today : देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार स्थिर चल रही हैं. शुक्रवार यानी 6 अगस्त, 2021 को लगातार 20वां दिन है, जब सरकारी तेल कंपनियों ने तेल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. जनता को स्थिरता से मिलने वाली राहत का ही सहारा हो गया है क्योंकि सार्वकालिक ऊंचाई पर चल रहे रिटेल पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई कटौती नहीं हो रही है. राहत बस इतनी ही है कि कम से कम दाम तो नहीं बढ़ रहे क्योंकि देशभर में पेट्रोल-डीजल ने मई-जून में जो बढ़ोतरी देखी और तेल के दाम जिस स्तर पर चले गए, वो कभी नहीं हुआ था. 

देश के लगभग 19 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की दर से ऊपर बिक रहा है. कुछ जिलों में तो ये 110 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है. वहीं, डीजल भी ऑल टाइम हाई है. डीजल भी अधिकतर जिलों में 90 से 100 रुपये प्रति लीटर के दायरे में पहुंचा हुआ है. 4 मई और 17 जुलाई के बीच में हर दूसरे-तीसरे दिन बढ़ोतरी से पेट्रोल 11 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है. वहीं डीजल भी 10 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो चुका है.

पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.84 प्रति लीटर; डीजल - ₹89.87 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹107.83 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.45 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹102.08 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.02 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 102.49 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.39 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹105.25 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.26 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹110.20 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.67 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 98.92 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.26 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹104.25 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.57 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.93 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.50 प्रति

ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम 

देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही नई कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर 'RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड' यह SMS भेजना होगा. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
World Sleep Day 2025: विश्व नींद दिवस क्या है? जानें इसका इतिहास | EXPLAINER