आज यानी 19 अगस्त, 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन डीजल के दामों में कटौती की है. आज भी डीजल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. बुधवार को भी डीजल में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी. हालांकि, पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लगभग 33 दिनों से पेट्रोल के दाम स्थिर चल रहे हैं. इसके पहले पेट्रोल 17 जुलाई को 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. वहीं, डीजल आखिरी बार 15 जुलाई को 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. तबसे रिटेल फ्यूल के दाम स्थिर चल रहे थे, जिसके चलते दामों में कटौती की उम्मीद की जा रही थी.
हालांकि, इस हफ्ते पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में कटौती पर सवाल पूछे जाने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सरकार कटौती करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि वो पिछली सरकार के ऑयल बॉन्ड्स के बोझ तले दबी है.
पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.84 प्रति लीटर; डीजल - ₹89.47 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹107.83 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.04 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹102.08 प्रति लीटर; डीजल – ₹92.57 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 99.47 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.02 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹105.25 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.86 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹110.20 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.26 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 98.92 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.81 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल – ₹104.25 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.16 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.93 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.12 प्रति लीटर
चेक करें अपने शहर में तेल के दाम
देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. चूंकि हर राज्य का स्थानीय वैट अलग होता है, ऐसे में हर राज्य में फ्यूल के दाम अलग-अलग हो सकते हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.