Petrol-Diesel Price Today : आज राहत, नहीं बढ़े दाम, लेकिन 22 दिनों की बढ़ोतरी से आसमान छू रहीं कीमतें

Petrol Diesel Prices Today: 4 मई के बाद से पेट्रोल अबतक 5.17 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है. वहीं,  डीजल 5.69 रुपये प्रति महंगा हो गया है. जून में ही अब तक 5 दिन दाम बढ़ाए गए हैं. इन 10 दिनों में ही पेट्रोल 1.33 रुपए महंगा हो चुका है जबकि डीजल 1.32 रुपए महंगा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Petrol Diesel Prices : आज पेट्रोल-़डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं.
नई दिल्ली:

Petrol-Diesel Rate Today on 10th June : देश में गुरुवार यानी 10 जून, 2021 को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एक दिन की राहत, फिर एक दिन की बढ़ोतरी के बाद आज फिर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रिटेल फ्यूल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. बुधवार को पेट्रोल के दामों में 24 से 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी, वहीं डीजल के दाम 25-28 पैसे प्रति लीटर तक बढ़े थे.

बिग ब्रेक के बाद कितना महंगा हुआ तेल

देश में कई राज्यों में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिस दौरान तेल के दाम स्थिर थे, अलबत्ता अप्रैल महीने में तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रुक-रुककर कटौती भी की थी, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुए, तेल के दाम बढ़ने शुरू हो गए. 4 मई के बाद से पेट्रोल अबतक 5.17 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है. वहीं,  डीजल 5.69 रुपये प्रति महंगा हो गया है.

जून में ही अब तक 5 दिन दाम बढ़ाए गए हैं. इन 10 दिनों में ही पेट्रोल 1.33 रुपए महंगा हो चुका है जबकि डीजल 1.32 रुपए महंगा हुआ है.

क्या चल रहे हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

कल की बढ़ोतरी के चलते दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.56 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, डीजल 86.47 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 101.76 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल 93.85 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 96.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.15 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 95.52 रुपए और डीजल की कीमत 89.32 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

पटना में पेट्रोल 97.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.77 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. लखनऊ में पेट्रोल 92.81 और डीजल 86.87 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, भोपाल में पेट्रोल की कीमत 103.71 रुपए प्रति लीटर चल रही है और यहां डीजल 95.5 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?
Topics mentioned in this article