…तो ऐसा करने पर कम हो जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या कहते हैं तेल अर्थशास्त्री 

तेल अर्थशास्त्री किरीट पारीख ने कहा कि भारत में टैक्स काफी ज्यादा है. पेट्रोल पर 54 फ़ीसदी तक टैक्स लगता है, जबकि डीजल पर टैक्स 48 फीसदी है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सितम्बर से अब तक कच्चा तेल करीब 17% तक महंगा  हुआ है
नई दिल्ली:

Petrol Diesel Price. पिछले एक महीने में पेट्रोल 7 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा महंगा होने से आम आदमी पर खर्च का बोझ बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 108.29 प्रति लीटर पहुँच गई, जबकि डीजल भी 35 पैसा बढ़कर 97.02 प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बात करें तो सितम्बर से अब तक कच्चा तेल करीब 17% तक महंगा हुआ है. सितम्बर में 73.13 डॉलर प्रति बैरल की औसत रेट से कच्चा तेल का आयत हुआ जबकि सोमवार को ब्रेंट क्रूड futures की कीमत 86.43 डॉलर प्रति बैरल तक पहुँच गई. 

शाहनवाज़ खान दिल्ली में इंटीरियर का काम करते हैं. हर दिन काम के लिए एनसीआर क्षेत्र में 100 किलोमीटर स्कूटर चलाते हैं. वह कहते हैं कि कमाई घट गई है और पेट्रोल पर खर्च बढ़ता जा रहा है. 2000 से 2500 रुपये तक मेरा महीने का पेट्रोल बिल बढ़ा है. आज के दिन में लगता है पेट्रोल में आग लग गई है. खर्च बढ़ा है, लेकिन इसके बगैर जी भी नहीं सकते. सरकारी दफ्तर में संविदा कर्मचारी सुमित का कहना है कि 3-4 साल से सैलरी नहीं बढ़ी है. वहीं अब पेट्रोल महंगा होता जा रहा है. जिससे खर्च बहुत बढ़ गया है सरकार को पेट्रोल पर टैक्स कम करना चाहिए.

किन-किन वजहों से महंगे हो रहे Petrol-Diesel, कितना दे रहे टैक्स और कब घटेंगे दाम, समझें

तेल अर्थशास्त्री किरीट पारीख ने एनडीटीवी से कहा कि भारत में टैक्स काफी ज्यादा है. पेट्रोल पर 54 फ़ीसदी तक टैक्स लगता है, जबकि डीजल पर टैक्स 48 फीसदी है. सरकार को टैक्स कम करने की जरूरत होगी. अगर सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स नहीं घटाती है तो इससे अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा. इस बीच कच्चा तेल महंगा होने और उसकी डिमांड बढ़ने से उसकी आयात पर खर्च बढ़ता जा रहा है.

पेट्रोलियम मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पेट्रोलियम पदार्थों की डिमांड बढ़ी है. जिस वजह से सितम्बर में कच्चे तेल का आयात 14.7 फीसदी तक बढ़ा है. इंडियन आयल के अधिकारी मानते हैं कि जबतक अंतराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें नहीं घटती या भारत में केंद्र और राज्य सरकारें टैक्स नहीं घटाती, तब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतें ऊँचे दर पर बनी रहेंगी.

इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक 16 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 105.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. इसमें एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये थी और वैट का शेयर 24.34 रुपये था. जिसका मतलब है कि प्रति लीटर पेट्रोल कीमत में टैक्स का कुल शेयर 57.24 रुपये यानी 54.26 प्रतिशत है.

वहीं 16 अक्टूबर, 2021 को दिल्ली में डीजल की प्रति लीटर कीमत 94.22 रुपये प्रति लीटर थी. इसमें एक्साइज ड्यूटी 31.80 रुपये और वैट का शेयर 13.77 रुपये प्रति लीटर है. जिसका मतलब है कि प्रति लीटर डीजल की कीमत पर टैक्स का शेयर 45.57 रुपये है, जो कुल 48.36 प्रतिशत है.

Advertisement

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्‍ली में 108 रुपये के पार बिक रहा पेट्रोल

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Mumbai Weather Today | Weather Update | Delhi Yamuna Alert | Akhilesh Yadav | NDTV
Topics mentioned in this article