Petrol, Diesel Price : पेट्रोल-डीजल में आज भी जबरदस्त उछाल, रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंचे दाम

Petrol, Diesel Price Today : महीने की शुरुआत ही डीजल के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी से हुई है. वहीं, पेट्रोल के दाम भी आज बढ़ गए हैं. राजधानी दिल्ली में आज डीजल 39 पैसे महंगा हुआ है. वहीं पेट्रोल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Petrol, Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के दामों में आज जबरदस्त बढ़ोतरी.
नई दिल्ली:

Petrol-Diesel Price Today : देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में शुक्रवार यानी 1 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की गई है. महीने की शुरुआत ही डीजल के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी से हुई है. वहीं, पेट्रोल के दाम भी आज बढ़ गए हैं. राजधानी दिल्ली में आज डीजल 39 पैसे महंगा हुआ है. वहीं पेट्रोल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इससे डीजल की कीमत 89.87 से बढ़कर 90.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, पेट्रोल आज 101.64 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 101.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में भी पेट्रोल 24 पैसे महंगा हुआ है और डीजल के दामों में 32 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई है.

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.89 प्रति लीटर; डीजल - ₹90.17 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹107.95 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.84 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹102.47 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.27 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 99.58 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.74 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹105.44 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.70 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹110.37 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.09 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 98.99 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.69 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹104.64 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.40 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹98.08 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.90 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

देश में हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन तेल की नई कीमतें जारी होती हैं और आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी
Topics mentioned in this article