'राजभवन में नहीं, शहीद भगत सिंह के गांव खटकर कलां में लूंगा शपथ': पंजाब में भारी जीत के बाद बोले भगवंत मान

Punjab Election Results: भगवंत मान ने कहा कि मुझपर भरोसा रखना. मेरी नीयत खराब नहीं है. धीरे-धीरे पंजाब की गाड़ी पटरी पर लाएंगे. एक महीने में आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Punjab Election Results: पहली कलम बेरोजगारी दूर करने के लिए चलेगी: भगवंत मान
नई दिल्ली:

Punjab Election Results: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के रुझानों में आम आदमी पार्टी 117 में से 89 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य में मिल रही इतनी बड़ी जीत पर आप पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने आज विक्ट्री स्पीच दी है. इस दौरान भगवंत मान के साथ उनकी मां और बहन भी मौजूद थी. लोगों को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि पंजाबियों को बहुत बहुत धन्यवाद, उनका भी धन्यवाद जो दुनियाभर में हैं, जो आ नहीं सके. लेकिन किसी न किसी तरह से मदद की. आपने देखा होगा कि विरोधी पार्टियों ने अरविंद केजरीवाल और मुझपर निजी टिप्पणियां की. आज मैं उन्हें कहना चाहूंगा कि आपकी जो शब्दावली है. वो आपको मुबारक. लोगों ने वो बात नहीं मानी, पौने 3 करोड़ पंजाबियों की इज्जत करनी होगी. बादल हार गए, चन्नी हार गए, अरविंद केजरीवाल ने लिखकर दिया था. डेमोक्रेसी है सबको हक है अपनी बात रखने का.

भगवंत मान ने आगे कहा कि मैं मुख्यमंत्री पूरे पंजाब का बनूंगा. पहली कलम बेरोजगारी दूर करने के लिए चलेगी. लीडरों का काफिला खत्म होगा. मैं वो नेता नहीं हूं जो नौजवानों की भीड़ देखकर खुश होता हो. ये सब बेरोजगारी की भीड़ होती है. इसे हमें खत्म करना है, नशा खत्म करना है. यूक्रेन में कितनों के बच्चे पढ़ रहे हैं आज क्योंकि यहां पढाई महंगी है. हम अपना घर ठीक करेंगे साफ करेंगे. मैं देखकर आया हूं 92-93 तक आंकड़ा पहुंचा है आपने अपनी जिम्मेदारी निभा दी, अब हमारी बारी है.

भगत सिंह के पैतृक गांव में लगेंगे शपथ

भगवंत मान ने कहा कि वो राजभवन में नहीं बल्कि भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सीएम बनने के बाद पहला फैसला ये लूंगा कि किसी सरकारी दफ्तर में सीएम की नहीं भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की फ़ोटो लगे. उन्होंने एक कू पोस्ट में बताया कि वो अपने पैतृक गांव सतोज जाकर आशीर्वाद लेंगे.

Advertisement
Advertisement

भगवंत मान ने कहा कि मुझपर भरोसा रखना. मेरी नीयत खराब नहीं है. धीरे-धीरे पंजाब की गाड़ी पटरी पर लाएंगे. 1 महीने में आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा.  

Advertisement

Video: पंजाब के मतदाताओं ने दिल्ली मॉडल ऑफ गवर्नेंस के समर्थन में वोट दिया: दिलीप पांडे


Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: 471 दिनों बाद हमास ने 3 महिलाओं को किया रिहा, अब बचे हैं कितने बंधक?