लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जर्मनी से भारत आया व्यक्ति

आर्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘‘मैं पिछले सात साल से काम के सिलसिले में जर्मनी में रह रहा हूं. मैं सुबह सात बजे के आसपास दिल्ली पहुंचा. जब मैं अपनी छुट्टियों में घर आने की योजना बना रहा था, तो मुझे पता था कि चुनाव भी नजदीक है. इसलिए मैंने अपना कार्यक्रम उसी के हिसाब से बनाया.’’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के लाखों मतदाताओं में से एक अभिक आर्य जर्मनी में नौकरी करते हैं और शुक्रवार को विशेष तौर पर योजना बनाकर मतदान करने के लिए नोएडा पहुंचे. आर्य गत सात साल से जर्मनी के म्यूनिख शहर में आतिथ्य क्षेत्र में काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह लगभग 18 महीने के बाद घर लौटे हैं और जानबूझकर मतदान की तारीख को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना बनाई.

नोएडा के सेक्टर 31 के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर स्थित मतदान केंद्र में आर्य और उनकी बहनों अभिशा (33) और अंकिता (35) ने शुक्रवार दोपहर अपना वोट डाला.

आर्य ने ‘पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा, ‘‘मैं पिछले सात साल से काम के सिलसिले में जर्मनी में रह रहा हूं. मैं सुबह सात बजे के आसपास दिल्ली पहुंचा. जब मैं अपनी छुट्टियों में घर आने की योजना बना रहा था, तो मुझे पता था कि चुनाव भी नजदीक है. इसलिए मैंने अपना कार्यक्रम उसी के हिसाब से बनाया.''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज घर आया और अपनी बहनों के साथ समन्वय किया ताकि हम एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान करने से न चूकें और सकारात्मक रुझान बनाए रखें और अपना योगदान दें.''

आर्य ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी कहानी दूसरों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी.

आर्य की बहन अभिषा वित्तीय क्षेत्र में काम करती हैं. वह पहली बार मतदाता बनी हैं और देश का समग्र विकास उनके लिए प्रमुख मुद्दों में से एक है.

Advertisement

अंकिता का अपना काम है. उन्होंने कहा कि देश में रोजगार के अवसरों की कमी उन्हें चिंतित करती है.

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नोएडा, दादरी, जेवर, खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें से सिकंदराबाद और खुर्जा भौगोलिक रूप से निकटवर्ती बुलंदशहर जिले में आते हैं, लेकिन गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है.

गौतमबुद्ध नगर में पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 26,75,148 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 14,50,795 पुरुष, 12,22,234 महिलाएं और 119 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Adani Group पर अमेरिकी आरोप और भारत में उस पर शुरु हुई साजिश को कैसे मिला मुंहतोड़ जवाब?