श्रीनगर से कन्याकुमारी तक चलेगी ट्रेन, 26 जनवरी को PM मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी

Railway News : जनउत्तरी सर्कल के रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) दिनेश चंद देशवाल ने CRS रिपोर्ट जारी किया है. ऐसे में अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक ट्रेन चलेगी. देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली नवनिर्मित बड़ी (ब्रॉड गेज) रेल लाइन पर यात्री रेलगाड़ियों को चलाने की अनुमति मिल गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

श्रीनगर से कन्याकुमारी तक ट्रेन संचालन की अनुमति मिल गई है. उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना को CRS (मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त) की मंजूरी प्राप्त हो गई है. हाल ही में CRS ने कटरा-रियासी खंड का दो दिवसीय निरीक्षण किया था, जिसके बाद अब इस परियोजना को हरी झंडी दी गई है.

जनउत्तरी सर्कल के रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) दिनेश चंद देशवाल ने CRS रिपोर्ट जारी किया है. ऐसे में अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक ट्रेन चलेगी. देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली नवनिर्मित बड़ी (ब्रॉड गेज) रेल लाइन पर यात्री रेलगाड़ियों को चलाने की अनुमति मिल गई है.

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सीआरएस ने सात और आठ जनवरी को अपने विस्तृत निरीक्षण के आधार पर संबंधित मंत्रालय और मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त सहित रेलवे अधिकारियों को सात पन्नों के पत्र में मालगाड़ी और यात्री रेलगाड़ियों को चलाने की अनुमति दे दी है.

जम्मू कश्मीर में यूएसबीआरएल परियोजना के तहत कुल 272 किलोमीटर रेल लाइन में से 209 किलोमीटर पर काम कई चरणों में शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण के तहत 118 किलोमीटर का काजीगुंड-बारामूला खंड अक्टूबर 2009 में शुरू हुआ. इसके बाद जून 2013 में 18 किलोमीटर का बनिहाल-काजीगुंड मार्ग, जुलाई 2014 में 25 किलोमीटर उधमपुर-कटरा मार्ग और पिछले साल फरवरी में 48.1 किलोमीटर लंबा बनिहाल-संगलदान खंड शुरू हुआ था.

संगलदान-रियासी के बीच 46 किलोमीटर लंबे खंड का काम भी पिछले साल जून में पूरा हो गया था. लेकिन रियासी और कटरा के बीच कुल 17 किलोमीटर का हिस्सा बच गया था और यह खंड भी दिसंबर 2024 में पूरा हो गया.

CRS रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्य लाइन पर 85 किलोमीटर प्रतिघंटा और ‘टर्नआउट' (जब ट्रेन एक लाइन से दूसरी लाइन बदलती है) पर 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रेलगाड़ियों के परिचालन की अनुमति दी है. रेलवे ने बताया कि मंजूरी के साथ ही विभिन्न शर्तों, दिशानिर्देशों के अनुपालन के लिए भी कहा गया है.

Advertisement

कटरा से बनिहाल तक चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थिति में 180 डिग्री की चढ़ाई पर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से परीक्षण के साथ रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है.

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को पीएम मोदी कश्मीर से कन्याकुमारी के लिए ट्रेन सेवा की शुरुआत करेंगे.  श्रीनगर से कटरा के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी पीएम मोदी दिखा सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Marathi Entertainment Awards 2025 पर Marathi Cinema, TV और OTT के सबसे बड़े Stars