कोविड-19 की पाबंदियों के चलते बस में नहीं चढ़ सके लोगों ने रोड ब्लॉक कर बसों में तोड़फोड़ की

संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) ने दिल्ली में ‘येलो अलर्ट' जारी किया है, जिसके तहत बसों में सीट क्षमता का 50 प्रतिशत यात्री सवार हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
दिशानिर्देश के अनुसार बस में एक समय पर 17 यात्री ही मौजूद हो सकते है.
नई दिल्‍ली:

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. उन पाबंदियों के तहत बस में नहीं चढ़ पाए कुछ लोगों के समूह ने गुरुवार सुबह एमबी रोड को ब्लॉक कर डीटीसी बसों में तोड़फोड़ की. बता दे, संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) ने दिल्ली में ‘येलो अलर्ट' जारी किया है, जिसके तहत बसों में सीट क्षमता के 50 प्रतिशत यात्री सवार हो सकते हैं. पुलिस ने बताया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए मामूली बल का इस्तेमाल किया गया और पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

'दिल्ली में यलो अलर्ट है, नहीं कर सकते प्रदर्शन' - दिल्ली पुलिस की विरोध कर रहे डॉक्टरों से अपील

डिप्टी कमिश्नर पुलिस (दक्षिण) एम हर्षवर्धन ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे कुछ लोगों ने एमबी रोड जाम कर दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की एक बस का शीशा तोड़ दिया. उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया. संगम विहार थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पांच लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. यह कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों के कारण बसों में सीटों की अनुपलब्धता के कारण हुआ.''

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसमें एक हरे और एक लाल रंग की वातानुकूलित (एसी) बस क्षतिग्रस्त नजर आ रही है. उनके ‘विंडशील्ड' और ‘साइड मिरर' टूटे हुए दिख रहे हैं. बस के परिचालक ने एक वीडियो में कहा, ‘‘ हमें निर्देश दिया गया है कि बस में एक समय पर 17 यात्री ही मौजूद हो. चालक, परिचालक और मार्शल सहित जब बस में 20 लोग होते हैं, तो हम सवारी लेने के लिए नहीं रुकते. अगर हम बस रोकते और बस में और लोग चढ़ जाते, तो हम पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगता.''

उन्होंने कहा, ‘‘आज, जब हमने बस नहीं रोकी, तो कुछ लोगों ने गुस्से में आकर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. हालांकि, बस के अंदर मौजूद किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई.'' दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर मंगलवार को कहा था कि दिल्ली में ‘येलो' अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत स्कूल कॉलेज, सिनेमाघर और जिम बंद रहेंगे.

'येलो अलर्ट' पर दिल्ली : और सख्त किए गए कोरोना प्रतिबंध; जानें- क्या खुला रहेगा और क्या बंद

जीआरएपी (Graded Response Action Plan) के तहत ‘प्रथम स्तर के अलर्ट' अनुसार, रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा तथा निजी कार्यालय आवश्यक श्रेणियों को छोड़ कर आधे कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कामकाज करेंगे. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जुलाई में कोविड-19 की तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए जीआरएपी को मंजूरी दी थी. इसका उद्देश्य कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति के अनुरूप पाबंदियां लगाई या हटाई जाना है. जीआरएपी के मुताबिक, यदि लगातार दो दिनों तक संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत से अधिक रहता है, तो ‘येलो अलर्ट' जारी किया जाता है.

Advertisement

कोरोना के बढ़ने से दिल्ली में येलो अलर्ट का ऐलान, सख्त होंगी पाबंदियां

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: महागठबंधन में कब होगा सीटों का बंटवारा? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article