कर्नाटक के शिवमोगा में सरकारी उदासीनता से लोग परेशान हैं. बेहतर सड़क न होने के कारण बारिश के मौसम में मृतक को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाने के लिए लोगों को सीने तक पानी से गुजरना पड़ता है. जानकारी के अनुसार जिले के तीर्थहल्ली तालुक के होसहल्ली ग्राम पंचायत के कोडलू गांव में कब्रिस्तान की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से पानी में डूब गई है. जिस कारण गांव के लोगों को शव को लेकर कब्रिस्तान तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा गया है कि किस तरह लोग शव को लेकर पानी से होकर गुजर रहे हैं.
वीडियो में ग्रामीणों और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को 80 वर्षीय थमाया गौड़ा के शव को लेकर सीने तक गहरे पानी से गुजरते हुए देखा जा सकता है. निवासियों की शिकायत है कि हर बार बारिश के समय कब्रिस्तान की ओर जाने वाली यह सड़क पानी में डूब जाती है. कई महीनों से, निवासी समाधान के लिए अनुरोध कर रहे हैं. लेकिन सरकार की तरफ से अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. बताते चलें कि यह गांव गृह मंत्री अरगा जनेंद्र के निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
ये भी पढ़ें-
- ISRO के सबसे छोटे रॉकेट SSLV की लॉन्चिंग फेल, ऑरबिट तक नहीं पहुंच पाया सैटेलाइट
- अयोध्या में भू माफियाओं ने जबरन कब्जाई सरकारी जमीन, अवैध प्लॉटिंग करने वालों में BJP विधायक, मेयर भी शामिल
- 'जहां भी चलना है चलिए, सियासी लड़ाई फील्ड में निपटिए' : JDU छोड़ने के बाद RCP सिंह की नीतीश कुमार को ललकार
Video : JDU छोड़ने पर RCP सिंह ने बिहार सीएम को घेरा, देखिए उन्होंने NDTV से क्या कहा?