उत्तर प्रदेश के लोगों को अब वहां का निवासी होने पर महसूस होता है गर्व : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ में अगले महीने होने वाले ‘ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट’ से पहले योगी आदित्यनाथ मुंबई के दो दिन के दौरे पर, रोडशो करेंगे और उद्योग जगत व बॉलीवुड के लोगों से मिलेंगे

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की.
मुंबई:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उनके राज्य के लोगों को ‘उत्तर प्रदेश का निवासी होने' पर अब गर्व महसूस होता है, जबकि पांच साल पहले तक ऐसा नहीं होता था. लखनऊ में अगले महीने होने वाले ‘ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट' से पहले आदित्यनाथ दो दिन के लिए मुंबई के दौरे पर हैं. यहां वह रोडशो करेंगे और उद्योग जगत तथा बॉलीवुड के लोगों से मिलेंगे.

मुंबई में बसे उत्तर प्रदेश के लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, ‘‘पांच साल पहले, देश-विदेश, कहीं पर भी उत्तर प्रदेश के लोग अपनी पहचान नहीं बताते थे, अपने पैतृक स्थान के बारे में बात तक नहीं करते थे. लेकन अब राज्य के लोगों को यह कहने में गर्व महसूस होता है.'' उन्होंने कहा, ‘‘अब लोगों को (खुद को उत्तर प्रदेश का निवासी बताने पर) शर्म या झिझक नहीं होती है.''

उत्तर प्रदेश में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा लगातार दूसरी बार राज्य की सत्ता में आई थी. इस संदर्भ में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ, जब प्रदेश में पांच साल के शासन के बाद पार्टी दो तिहाई बहुमत से दोबारा सत्ता में लौटी.

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरी सरकार द्वारा किए गए कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण संभव हुआ.'' उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले पांच साल में हर क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए काम किया है.

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘एक्सप्रेस-वे, हवाई संपर्क, मेट्रो और रेलवे नेटवर्क सहित तमाम बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है. नदियों को जलमार्गों में तब्दील किया जा रहा है. हमारे यहां चार-लेन की सड़कें हैं, हवाई अड्डे और मेट्रो रेल है.''

उन्होंने दावा कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार के कार्यकाल में कोई साम्प्रदायिक दंगे नहीं हुए हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List: 18 लाख नए वोटर, मगध में सबसे ज्यादा जुड़ाव-सीमांचल में नाम कटे | Bihar Politics
Topics mentioned in this article