'जन औषधि केंद्र' से लाभान्वित हो रहे काशी के लोग, पीएम मोदी को सराहा

वाराणसी के जन औषधि केंद्र के संचालक प्रदीप कुमार ने बताया कि वाराणसी में भेलूपुर थाने के बगल में जन औषधि केंद्र है. केंद्र पर करीब सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध हैं. पिछले 7-8 सालों से दुकान का संचालन कर रहा हूं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से देश की आम जनता को ध्यान में रखकर कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र इसी में से एक है, जिससे काशी के लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं.  प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर ग्राहकों को कम दाम में अच्छी गुणवत्ता वाली दवाइयां प्राप्त होती हैं. इससे उनकी आर्थिक बचत होती है. वाराणसी के जन औषधि केंद्र के संचालक प्रदीप कुमार ने बताया कि वाराणसी में भेलूपुर थाने के बगल में जन औषधि केंद्र है. केंद्र पर करीब सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध हैं. पिछले 7-8 सालों से दुकान का संचालन कर रहा हूं.

प्रदीप कुमार के मुताबिक कि यहां से बहुत लोग दवाइयां खरीदते हैं. यहां से खरीदारी करने पर लोगों को काफी बचत भी होती है, जो उनकी जेब पर ज्यादा असर नहीं डालती है. बाजारों में लोगों को जिन दवाइयों में 10 से 12 हजार रुपए खर्च करने पड़ते थे, वो यहां पर 1,000 से 1,200 में मिल जाती है. 

केंद्र से दवा लेने वाले सुनील उपाध्याय ने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से हमेशा दवा लेते हैं. पहले हम जो अंग्रेजी दवा खाते थे, वो काफी महंगी होती थी. जन औषधि केंद्र में वही दवा 80 से 90 प्रतिशत डिस्काउंट में मिल जाती है. एक अन्य ग्राहक गोपाल मौर्य ने जन औषधि केंद्र की तारीफ करते हुए कहा कि बाहर जिन दवाइयों को खरीदने में हमें 100 रुपए खर्च करने पड़ते थे, वही केंद्र से हमें 20 से 30 रुपये में मिल जाती है. यह केंद्र लोगों के लिए बहुत लाभदायक है.

औषधि केंद्र पर दवा लेने आए अभिषेक पांडेय ने बताया कि जो दवा बाहर अधिक मूल्यों पर मिलती है, वो केंद्र में सस्ती दरों पर मिलती हैं. इससे लोगों को बहुत फायदा हो रहा है. पीएम मोदी की तरफ से चलाई गई यह योजना समाज के निचले तबके से लेकर सभी वर्गों के लिए लाभदायक है. बता दें कि यह मोदी सरकार की योजना है, जिसका मकसद है कि आम जनता दवाइयों पर ज्यादा खर्च नहीं करे। वहीं, इससे सभी लोग भी फायदे उठा रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor से मिलीं Jyoti Singh, लेंगी Jan Suraaj में Entry? | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article