हमीरपुर के लोगों ने मुझे हमेशा आशीर्वाद दिया है: अनुराग ठाकुर

ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा एक दूरदर्शी पार्टी है. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि उनकी पार्टी ने सभी निर्धारित लक्ष्य हासिल किए हैं,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिलासपुर:

Loksabha Elections 2024: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने उन्हें हमेशा आशीर्वाद दिया है. ठाकुर ने कहा, ‘‘हमने काम किया है और आगे भी करते रहेंगे.''उन्होंने भरोसा जताया कि क्षेत्र के लोग, विशेषकर महिलाएं इस बार ‘‘शत प्रतिशत'' वोट डालेंगी.

ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा एक दूरदर्शी पार्टी है. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि उनकी पार्टी ने सभी निर्धारित लक्ष्य हासिल किए हैं, चाहे वह अनुच्छेद 370 को खत्म करना हो, तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाना हो, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लाना हो या अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करना हो.

उन्होंने बिलासपुर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों के कल्याण के लिए काम करना, देश की अर्थव्यवस्था में सुधार करना और भारत को दुनिया के सबसे मजबूत देशों में से एक बनाना है.

उन्होंने ‘अब की बार 400 पार' का नारा लगाते हुए लोगों से उन्हें वोट देने की स्थानीय बोली में अपील की.उन्होंने आम जनता से अपील की कि वह कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के ‘‘बुरे मंसूबों'' का शिकार न बने और चुनावों में उन्हें खारिज करे क्योंकि भाजपा ही वह दल है जो देश को सभी क्षेत्रों में आगे ले जा सकता है.

ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने लोगों को हमेशा बेवकूफ बनाया है लेकिन इस बार उनके नारे काम नहीं आएंगे. उन्होंने बिलासपुर जिले में पार्टी बैठकों और स्थापना दिवस समारोहों की एक श्रृंखला के दौरान लोगों से देश को मजबूत बनाने और अपने कल्याण एवं खुशहाली के लिए भाजपा के पीछे एकजुट होने का आह्वान किया.

उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को ‘‘दावों और वादों का पुलिंदा'' करार देते हुए कहा कि आज कांग्रेस पर किसी को भरोसा नहीं है और देश में सिर्फ एक ही गारंटी चलती है और वह है मोदी की गारंटी. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने पिछले 60 साल में देश को केवल धोखा दिया है और इसलिए जनता अब उसके बहकावे में नहीं आने वाली.''

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने गरीबी हटाओ के नारे के साथ 60 साल तक देश पर शासन किया लेकिन गरीबी दूर नहीं हुई.'' ठाकुर ने कहा, ‘‘आज एक गरीब मां के बेटे (प्रधानमंत्री मोदी) ने देश के 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है....''

ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि ‘‘लोकतंत्र खत्म हो रहा है'' लेकिन असल में लोकतंत्र नहीं बल्कि सनातन के विरोधी खत्म हो रहे हैं.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi ने Voter Adhikar Yatra से कितने वोट जोड़े? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail