तामिलनाडु में लोग द्रविड़ पार्टियों से थक चुके हैं : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

परंपरागत रूप से द्रविड़ पार्टियों को वोट देने वाले लोग पिछले पांच दशकों में तमिलनाडु में भ्रष्ट आचरण और कुप्रशासन से परेशान हैं. देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चेन्नई:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि तमिलनाडु में लोग द्रविड़ पार्टियों से थक चुके हैं और वे बदलाव चाहते हैं. जेपी नड्डा ने मंगलवार को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) के पक्ष में परमकुडी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया.

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा, "तमिलनाडु में लोग बदलाव चाह रहे हैं. वे दोनों द्रविड़ पार्टियों द्रमुक और अन्नाद्रमुक से थक चुके हैं. यह बदलाव लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा की जीत के साथ आएगा."

परंपरागत रूप से द्रविड़ पार्टियों को वोट देने वाले लोग पिछले पांच दशकों में तमिलनाडु में भ्रष्ट आचरण और कुप्रशासन से परेशान हैं. देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ चुका है. केंद्र सरकार की योजना 'भारतीय अर्थव्यवस्था' को विश्‍व स्तर पर शीर्ष तीन में ले जाना है और यह केवल पीएम मोदी ही हासिल कर सकते हैं.

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों के लिए 400 से अधिक सीटों का लक्ष्य 4 जून को वास्तविकता बन जाएगा. विरोधी तमिलनाडु में भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगियों की जीत नहीं रोक पाएंगे.

जेपी नड्डा ने कहा कि तमिलनाडु में 'वी वांट मोदी' का नारा गूंज रहा है. ओपीएस एक अनुभवी राजनेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने रामनाथपुरम लोकसभा क्षेत्र के लोगों से उन्हें चुनने का आह्वान किया.

वहीं ओपीएस ने अपने भाषण में रामनाथपुरम से चुनाव लड़ने का मौका देने के लिए भाजपा अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India
Topics mentioned in this article