गोवा में नए साल के स्वागत के लिए समुद्र तटों पर उमड़े लोग, सड़कों पर लगा जाम

उत्तरी गोवा में कालनगुट, बागा, सिंक्वेरिम, मोरजिम और केरी समेत विभिन्न तटों की ओर जाने वाले रास्तों पर कारों की लंबी कतार देखी गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नए साल का स्वागत करने के लिए लाखों लोग समुद्र किनारे पहुंचे.
पणजी:

गोवा में रविवार आधी रात के बाद विभिन्न बीच की ओर जाने वाले मार्गों पर यातायात जाम देखा गया और नए साल का स्वागत करने के लिए लाखों लोग समुद्र किनारे पहुंचे. कुछ बीच पर रात 12 बजते ही आतिशबाजी की गई और पर्यटकों को नए साल का उत्साह के साथ स्वागत करते देखा गया.

गोवा की कैथलिक आबादी ने गिरजाघरों में आधी रात को प्रार्थना सभाओं में भाग लिया, वहीं क्लब और रेस्तराओं में संगीत कार्यक्रम आयोजित किए गए. उत्तरी गोवा में कालनगुट, बागा, सिंक्वेरिम, मोरजिम और केरी समेत विभिन्न तटों की ओर जाने वाले रास्तों पर कारों की लंबी कतार देखी गई.

हालांकि, पालोलिम और कोलवा समेत दक्षिणी गोवा के अनेक बीच पर अपेक्षाकृत कम भीड़ रही. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने समुद्र तटों पर कड़ी निगरानी रखी। हमने समारोहों से पहले असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी.''

ये भी पढ़ें : रसोई गैस के दाम बढ़े : कांग्रेस ने बताया केंद्र सरकार का 'नए साल का तोहफा'

ये भी पढ़ें : "2023 शानदार हो": पीएम मोदी ने राष्ट्र को नव वर्ष की दी शुभकामनाएं

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: मराठी भाषा के सम्मान में अब किसका अपमान? | Khabron Ki Khabar | MNS