मौके पर फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
हैदराबाद:
तेलंगाना में एक निर्माणाधीन स्टेडियम की छत गिरने से 3 लोगों की मौत की खबर है. हादसे में 10 लोग जख्मी भी बताए जा रहे हैं. रंगा रेड्डी जिले के मोइनाबाद गांव के निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम में ये हादसा हुआ.
घटनास्थल के फुटेज में खुदाई करने वालों को इनडोर स्टेडियम में मलबा साफ करते हुए देखा जा सकता है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
राजेंद्रनगर के डीसीपी जगदेश्वर रेड्डी के मुताबिक, "निर्माणाधीन प्राइवेट इनडोर स्टेडियम के ढह जाने से 3 लोगों की मौत हो गई, लगभग 10 घायल हो गए. एक शव बरामद कर लिया गया है और अधिकारी मलबे से बाकी शव को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव अभियान अभी भी जारी है."
Featured Video Of The Day
Sunil Pal और Mushtaq Khan अपरहण कांड में आरोपी लवी को UP के Bijnor से गिरफ्तार | BREAKING NEWS