लोग कुचलकर मर गए और उप मुख्‍यमंत्री सेल्‍फी लेने में व्‍यस्‍त थे... प्रल्‍हाद जोशी ने मांगा डीके शिवकुमार का इस्‍तीफा

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि यह जानते हुए भी कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में लोगों को कुचलकर मार दिया गया. उपमुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी अपने परिवारों के साथ विधान सौध के सामने आरसीबी खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मैसूरु :

केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को हुई भगदड़ पर कांग्रेस हाईकमान से गंभीरता से विचार करने और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का इस्तीफा लेने की मांग की है. भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी. 

प्रल्हाद जोशी ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिवकुमार को बिना किसी देरी के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

क्‍या यह अक्षम्‍य अपराध नहीं: जोशी

जोशी ने सवाल किया कि क्या यह अक्षम्य अपराध नहीं है कि जब विधान सौध के सामने कार्यक्रम चल रहा था, तब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ के कारण तीन लोगों की मौत की खबर फैलने के बावजूद उपमुख्यमंत्री स्टेडियम गए और जश्न मनाया.

उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से सवाल किया, "जिस सरकार ने इतनी बड़ी त्रासदी के तुरंत बाद एक भी एफआईआर दर्ज नहीं की, उसने पुलिस अधिकारियों को तब निलंबित किया जब हाई कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया, ऐसे में क्या आप डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री पद से हटाकर उनके खिलाफ जांच बैठाएंगे?"

मुख्यमंत्री ने 'विचारहीन' व्यवहार किया: जोशी

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री पर अपने पिछले व्यवहार को दोहराने का आरोप लगाते हुए कहा, "सीएम सिद्धारमैया ने 'मुडा' घोटाले में भी कमिश्नर और अधिकारियों को निशाना बनाया था. वाल्मीकि घोटाले में भी यही हुआ था. अब इस त्रासदी में भी उन्होंने वही आचरण दिखाया है. उन्होंने अपनी राजनीतिक प्रतिष्ठा को बचाने की कोशिश की है."

जोशी ने टिप्पणी की कि उच्च न्यायालय द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने 'विचारहीन' व्यवहार किया.

उन्होंने आग्रह किया, "ऐसा लगता है कि सरकार में बैठे लोगों ने खुद ही फ्लाइट बुक की थी. इसकी जांच होनी चाहिए. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपनी गलती छिपाने की कोशिश करने के बजाय नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए. डीके  शिवकुमार को, जो गुंडे की तरह काम करते हैं, तुरंत इस्तीफा देना चाहिए."

Advertisement

क्या इस सरकार में कोई मानवता है?: जोशी

उन्होंने कहा, "यह जानते हुए भी कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में लोगों को कुचलकर मार दिया गया. उपमुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी अपने परिवारों के साथ विधान सौध के सामने आरसीबी खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त थे. उन्होंने शाम 5 बजे तक जश्न मनाया. क्या इस सरकार में कोई मानवता है, लोगों के लिए कोई चिंता है?"

प्रल्हाद जोशी ने सवाल किया, "क्या यह आप नहीं थे जिन्होंने ट्वीट करके लोगों को शाम चार बजे विधान सौध के सामने भव्य समारोह में बुलाया था? इसी वजह से इतने सारे लोग आए. इसके अलावा, शिवकुमार खुद आरसीबी खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डा गए थे. इतना ही नहीं, वह चिन्नास्वामी स्टेडियम भी गए. जब पुलिस आयुक्त ने अनुमति नहीं दी थी तो उपमुख्यमंत्री कैसे गए? क्या उपमुख्यमंत्री सोचते हैं कि वह क्रिकेट कोच हैं?"

Advertisement

मंत्री जोशी ने कहा कि इसके लिए राहुल गांधी भी जिम्मेदार हैं. उन्होंने मांग की कि अगर राहुल गांधी में थोड़ी भी नैतिकता है और कांग्रेस हाईकमान में थोड़ी भी शक्ति है तो उन्हें सबसे पहले शिवकुमार का इस्तीफा मांगना चाहिए और सीएम को जवाबदेह बनाना चाहिए. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में असली 'खेला' शुरू! NDA और महागठबंधन में सीटों की होड़, कौन मारेगा बाजी?
Topics mentioned in this article