लोग अपनी इच्छा से धर्मांतरित हो रहे, तलवारों के दम पर नहीं: गुलाम नबी आजाद

आजाद ने कहा, 'आप अपने अच्छे काम, मानव सेवा और राजनीति के दम पर जो चाहें हासिल कर सकते हैं. लोगों को बांटने और नफरत फैलाने से हमारे देश, धर्म और समाज को ही नुकसान होगा.'

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

आजाद ने धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि लोग अपनी इच्छा से धर्मांतरित हो रहे हैं.

जम्मू:

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) शनिवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उधमपुर (Udhampur) जिले में क्रिसमस समारोह में शामिल हुए और लोगों से कहा कि वे बांटने वाली राजनीति के झांसे में न आएं. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, 'सरपंच, जिला और ब्लॉक विकास परिषदों, संसद सदस्य या विधानसभा सदस्य का चुनाव जीतने के लिए हम लोगों को कब तक विभाजित करेंगे.'

आजाद ने कहा, 'आप अपने अच्छे काम, मानव सेवा और राजनीति के दम पर जो चाहें हासिल कर सकते हैं. लोगों को बांटने और नफरत फैलाने से हमारे देश, धर्म और समाज को ही नुकसान होगा.'

गरीबी की ओर बढ़ रहे हैं जम्मू-कश्मीर के लोग,बेहतर था महाराजा का शासन: गुलाम नबी आजाद

उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि लोग अपनी इच्छा से धर्मांतरित हो रहे हैं, न कि तलवारों के दम पर. बाद में, पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह ईसाई समुदाय को बधाई देने और शांति, भाईचारे के लिए तथा कोविड-19 महामारी के खात्मे के लिए प्रार्थना करने के वास्ते क्रिसमस समारोह में शामिल हुए.

विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करें : गुलाम नबी आजाद

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा भी यहां एक गिरजाघर में क्रिसमस समारोह में शामिल हुए और समुदाय को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने भी इस अवसर पर शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने नई पार्टी बनाने की अटकलों पर क्या कहा

Topics mentioned in this article