"पूरे भारत में NDA को..." : लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - आज वोट डालने वाले सभी लोगों को धन्यवाद, आज के मतदान पर शानदार फीडबैक मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम नरेंद्र मोदी.
नई दिल्ली:

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि पहले चरण में मतदाताओं की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिला. पूरे देश के लोग एनडीए (NDA) को वोट दे रहे हैं. उन्होंने मतदान करने वाले लोगों को धन्यवाद भी दिया.     

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है - ''पहला चरण, बढ़िया प्रतिक्रिया! आज वोट डालने वाले सभी लोगों को धन्यवाद. आज के मतदान पर शानदार फीडबैक मिल रहा है. यह साफ है कि पूरे भारत में लोग रिकॉर्ड संख्या में एनडीए को वोट दे रहे हैं.''

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ. चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में करीब 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के दौरान बंगाल के कुछ हिस्सों में हुई झड़पों को छोड़कर देश के किसी भी हिस्से से किसी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. 

इससे पहले आज चुनावी रैलियों में पीएम मोदी ने कहा कि, ''मोदी की गारंटी पर जनता-जनार्दन का अटूट विश्वास इंडी गठबंधन के नेताओं की नींद उड़ा रहा है. महाराष्ट्र के वर्धा में आशीर्वाद देने आए परिवारजनों का एक-एक वोट मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा.'' 

उन्होंने कहा कि, ''एक तरफ इकबाल अंसारी हैं, जिन्होंने अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण खुशी-खुशी स्वीकार किया, तो दूसरी तरफ कांग्रेस और इंडी गठबंधन है, जिसने वोट बैंक के चलते इसे ठुकरा दिया.''  

Advertisement

उन्होंने कहा कि, ''परिवारवादी और भ्रष्टाचारी नेताओं को मोदी की गारंटी बेचैन कर रही है. अनेक वैश्विक चुनौतियों के बीच हो रहा 2024 का यह लोकसभा चुनाव भारत के भविष्य को तय करने वाला है. कांग्रेस ने देश के डिफेंस सेक्टर को हमेशा कमजोर बनाए रखा, लेकिन यह हमारी सरकार के प्रयासों का परिणाम है कि भारत आज ब्रह्मोस मिसाइल को भी एक्सपोर्ट कर रहा है.''

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Russia के Missile Attack पर भड़के Zelenskyy, पूरी दुनिया से कह दी ये बड़ी बात