Pegasus Scandal: लोकसभा में स्‍थगन प्रस्‍ताव लाएंगे राहुल गांधी और 9 विपक्षी दलों के नेता

मंगलवार को इसी मुद्दे पर कांग्रेस संसदीय दल के दफ्तर में राहुल गांधी के साथ विपक्षी दलों के टॉप नेताओ के साथ बैठक हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Pegasus snooping controversy :कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में जासूसी मुद्दे पर बुधवार को 10 विपक्षी दल के सांसद लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लाएंगे. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और नौ विपक्षी दलों के नेता लोकसभा में पेगासस जासूसी मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव देंगे ताकि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा हो सके. बुधवार की सुबह दोनो सदनों के विपक्षी दलों के साथ राज्यसभा के विपक्षी दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे. 

मंगलवार को इसी मुद्दे पर कांग्रेस संसदीय दल के दफ्तर में राहुल गांधी के साथ विपक्षी दलों के टॉप नेताओ के साथ बैठक हुई, बैठक में यह मुद्दा उठाया गया. इसी बैठक में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी,  डीएमके जे कनिमोझी और टीआर बालू, एनसीपी की सुप्रिया सुले, शिवसेना के अरबिंद सावंत, नेशनल कॉन्फ्रेंस के  हसनैन मसूदी, बसपा के रितेश पांडेय, आरएसपी के एनके रामचन्द्रन औरआईयूएमएल के मोहमद बशीर शामिल थे. हालांकि बसपा ने भरोसा नही दिया है कि वो इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाएगी. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का कोई नेता इस मीटिंग में शामिल नही था.

Featured Video Of The Day
International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV
Topics mentioned in this article