PM मोदी संग बैठक से पहले PDP रविवार को करेगी मंथन, महबूबा मुफ्ती ने NDTV को बताया

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और शीर्ष सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मुलाकात की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महबूबा मुफ्ती ने कहा, "मुझे 24 जून को बैठक के लिए फोन आया है."
नई दिल्ली:

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती  (Mehbooba Mufti) ने एनडीटीवी को बताया है कि उनकी पार्टी कल एक बैठक करेगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जम्मू-कश्मीर की सभी पार्टियों के साथ बैठक के लिए केंद्र के निमंत्रण पर चर्चा होगी.

महबूबा मुफ्ती ने कहा, "मुझे 24 जून को बैठक के लिए फोन आया है. मैं आज या कल औपचारिक आमंत्रण की उम्मीद कर रही हूं." पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ बैठक में शामिल होने के बारे में उनकी पार्टी फैसला करेगी.

सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बीच चर्चा है कि केंद्र जम्मू-कशमीर के राज्य के दर्जे की बहाली और केंद्र शासित प्रदेश से संबंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकता है. . 2019 में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के बाद राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करने के लिए पीएम मोदी की यह पहली बड़ी कोशिश है.

जम्मू-कश्मीर में PDP को डरा-धमका कर बांटने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार: महबूबा मुफ्ती

इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और शीर्ष सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मुलाकात की है.

अगस्त 2019 में, केंद्र ने जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जा को समाप्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों- जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था. संसद में इस बड़े फैसले की घोषणा करने से ठीक पहले जम्मू-कश्मीर के शीर्ष नेताओं- जिनमें महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला शामिल हैं- को केंद्र द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. इन तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को महीनों बाद रिहा किया गया था.

एनडीटीवी ने पिछले हफ्ते खबर दी थी कि केंद्र जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक प्रक्रिया शुरू कर सकता है जो साल 2019 से लगभग बंद पड़ी है. केंद्र द्वारा जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनावों पर चर्चा करने की भी उम्मीद है. 2018 में बीजेपी ने अपने गठबंधन सहयोगी और तत्कालीन मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ संबंध तोड़ लिए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vijay Shah, Ram Gopal Yadav की Colonel Sophia Qureshi और Vyomika Singh पर अभद्र टिप्पणी क्यों?
Topics mentioned in this article