कश्मीर में पीडीपी नेता नईम अख्तर नजरबंदी से रिहा किए गए

पीडीपी नेता को पांच महीने की एहतियाती नजरबंदी से रिहा होने के बाद 10 मई को फिर नजरबंद कर दिया गया था

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पीडीपी नेता नईम अख्तर को नजरबंदी से रिहा कर दिया गया है.
श्रीनगर:

पीडीपी नेता नईम अख्तर को एक महीने से अधिक समय के बाद रविवार को नजरबंदी से रिहा कर दिया गया. अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी. यह कदम 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले उठाया गया है, जिसको लेकर पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) सहित मुख्यधारा के क्षेत्रीय दलों के भीतर विचार-विमर्श चल रहा है.

एक अधिकारी ने कहा, "अख्तर को नजरबंदी से रिहा कर दिया गया है." पीडीपी नेता को पांच महीने की एहतियाती नजरबंदी से रिहा होने के बाद 10 मई को फिर नजरबंद कर दिया गया था, इस दौरान उन्हें यहां विधायक छात्रावास में रखा गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top National News: Samajwadi Party के खिलाफ आज सड़कों पर Karni Sena | Kolkata Protest | SBI ATM
Topics mentioned in this article