"सच बोलने वालों को प्रताड़‍ित कर रही सरकार" : BBC कार्यालयों पर IT विभाग के सर्वे अभियान पर महबूबा मुफ्ती

आयकर विभाग ने मंगलवार को कथित कर अपवंचना की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में एक ‘सर्वे ऑपरेशन’ चलाया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महबूबा मुफ्ती ने कहा, सच्चाई के लिए लड़ने वाले को उसकी कीमत चुकानी पड़ती है
श्रीनगर:

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP)की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि मुंबई और दिल्ली में बीबीसी के कार्यालयों में आयकर विभाग का ‘‘सर्वे अभियान'' केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार द्वारा ‘‘आलोचकों को खुल्लमखुल्ला प्रताड़ित करना'' है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बीबीसी कार्यालय पर छापों का कारण और प्रभाव काफी स्पष्ट है. भारत सरकार सच बोलने वालों बेशर्मी से प्रताड़ित कर रही है. चाहे वह विपक्षी नेता हों, मीडिया हो, कार्यकर्ता हों या कोई और हो. सच्चाई के लिए लड़ने वाले को उसकी कीमत चुकानी पड़ती है.''

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग ने मंगलवार को कथित कर अपवंचना की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में एक ‘सर्वे ऑपरेशन' चलाया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.बीबीसी द्वारा दो-भाग वाले वृत्तचित्र “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” को प्रसारित करने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article