"क्या आप सिनेमा हॉल में हैं?": पटना हाई कोर्ट के जज ने 'ड्रेस कोड' पर IAS को फटकारते हुए पूछा

पटना हाई कोर्ट के जज ने IAS अधिकारी को फटकार लगाते हुए पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि वो एक मूवी थियेटर में आए हैं. अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चर्चा का विषय बनीं खबर
पटना:

पटना हाई कोर्ट के एक जज ने शुक्रवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद किशोर को उनके 'अनुचित' ड्रेसिंग कोड के लिए जमकर फटकारा. वहीं जज की फटकार के दौरान अधिकारी यह बताने की कोशिश कर रहा था कि वह अदालतों में पालन किए जाने वाले किसी भी ड्रेस कोड से बिल्कुल अनजान है. जज ने अधिकारी को फटकार लगाते हुए पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि वो एक मूवी थियेटर में आए हैं. अब इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल ये मामला जज पीबी बजंथरी की अदालत का है. 

जज पीबी बजंथरी ने IAS अधिकारी को अनुचित ड्रेस में देख उनसे पूछा कि क्या उन्होंने मसूरी में सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान में भाग नहीं लिया था? अधिकारी जज के सवाल का जवाब तराशते नज़र आए, ज्यादातर समय बस वहीं खड़े होकर जज की बात सुन रहे थे. लेकिन इस बीच जज बजंथरी ने पूछा, "क्या आपको लगता है कि यह एक सिनेमा हॉल है?" "आप नहीं जानते कि आपको किस ड्रेस कोर्ट में अदालत में पेश होना है?" "कम से कम कोट, और कॉलर तो खुला नहीं होना चाहिए," 

ये भी पढ़ें:  Ranchi Violence : रांची में इंटरनेट सेवा फिर से बहाल, शहरभर में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त, 9 FIR

इस दौरान आईएएस अधिकारी अपने आसपास मौजूद वकील को देखते नज़र आए. आपको बता दें कि आईएएस आनंद किशोर को बिहार सीएम का बेहद करीबी माना जाता है. अब इस घटना का वीडियो इंटरनेट की दुनिया में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी इस घटना के वीडियो को लोगों ने जमकर शेयर किया है. वायरल वीडियो क्लिप में, जज को दो मिनट से अधिक समय तक अधिकारी को फटकारते हुए देखा जा सकता है क्योंकि वह एक सफेद शर्ट में अपने कॉलर बटन खुले और बिना ब्लेज़र के सुनवाई के लिए पहुंचे थे.  

VIDEO: पैगंबर विवाद को लेकर हुई हिंसा में 70 नामजद सहित 5 हजार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

Featured Video Of The Day
Azam Khan News: सपा नेता आजम खान की रिहाई आज, स्थानीय प्रशासन सतर्क | BREAKING NEWS | NDTV INDIA