NDTV EXCLUSIVE : दिल्ली से लेकर पटना तक... कोर्ट के आदेश के बाद भी पतंजलि की प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री है जारी

आपको बता दें कि कोर्ट ने पतंजलि की जिन दवाओं को बैन किया है उसमें खास तौर श्वासरि गोल्ड, श्वासरि वटी, ब्रोंकोम, श्वासरि प्रवाही समेत कुल 14 दवाएं शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पतंजलि की प्रतिबंधित दवाओं की बिग्री अभी भी धड़ल्ले से जारी है, एनडीटीवी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
नई दिल्ली:

प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने पंतजिल पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. आपको बता दें कि ऐसी कुल 14 दवाइयां है जिनपर बैन लगाया गया था. लेकिन प्रतिबंध लगाने के बाद भी ये दवाएं खुलेआम दवा की दुकानों में बेचे जा रहे हैं. इसे लेकर NDTV ने भी जब पड़ताल की तो उसमें कई खुलासे हुए. दिल्ली से लेकर पटना तक पतंजलि की इन प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री जारी है. आइये जानते हैं कि NDTV इस पड़ताल में क्या कुछ निकलकर सामने आया.

हमारे सहयोगी जब दिल्ली से लेकर पटना और पटना से देहरादून तक पतंजलि स्टोर पर पड़ताल की तो पता चला कि ये दवाएं अभी भी धड़ल्ले से बेची जा रही हैं. दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित पतंजलि स्टोर पर जब एनडीटीवी की टीम पहुंची और प्रतिबंधित दवाओं की मांग की गई तो स्टोर चालक ने वह दवा तुरंत उपलब्ध करा दी. स्वासरी वटी और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप दोनों दवाएं हमारी टीम को स्टोर से मिल गई और बकायदा इसके लिए स्टोर की तरफ से हमें बिल भी दिया गया. आपको बता दें कि ये दोनों दवाएं उन 14 दवाओं में से ही एक हैं जिन्हें कोर्ट की तरफ से बैन किया गया है.

इसके अलावा ग्रीनपार्क के इस स्टोर पर कई और ऐसी दवाइयां भी उपलब्ध थी जिन्हें कोर्ट की तरफ से पहले ही बैन किया जा चुका है. और जिनके बारे में पतजंलि ने भी कोर्ट में  हलफनामा दायर कर बताया है कि पतंजलि ने इन दवाइयों की बिक्री पर बैन लगा चुकी है. लेकिन सच्चाई इस दावे से कोसों दूर है. अभी ये जिन दवाओं को बैन किया गया है वहां उपलब्ध हैं. यही हाल दिल्ली के जंगपुरा के भोगल बाजार में स्थित पंतजलि के स्टोर का भी मिला.

Advertisement

यहां भी प्रतिबंधित की गई दवाओं की बिक्री जारी है. इसी तरह कालकाजी स्थित पतंजलि के स्टोर पर भी हमें ऐसी कई दवाइंया खुलेआम बगैर किसी रोकटोक के बिकते दिखीं जिनपर काफी दिन पहले ही बैन लगाया जा चुका है. इन दवाओं में बीपी, मधुमेह जैसी प्रमुख बीमारियों की भी दवाएं शामिल हैं. लाजपत नगर के स्टोर पर भी नजारा कुछ पहले जैसा ही रहा है. यहां भी हमें वो तमाम दवाएं उपलब्ध मिली जो पहले से ही प्रतिबंधित की जा चुकी हैं. 

Advertisement

पटना में भी हमारे सहयोगी को पतंजलि स्टोर पर ये तमाम दवाइयां मिल गईं. यानी कोर्ट की रोक के बाद भी इन दवाओं की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. देहरादून में भी पतंजलि स्टोर में खुलेआम इन दवाइयों की बिक्री जारी है. 

Advertisement


इन दवाओं पर कोर्ट ने लगाई है रोक, लेकिन अभी भी बिक रही है ये दवाएं 

आपको बता दें कि कोर्ट ने पतंजलि की जिन दवाओं को बैन किया है उसमें खास तौर श्वासरि गोल्ड, श्वासरि वटी, ब्रोंकोम, श्वासरि प्रवाही, श्वासरि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, विवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड, पतंजलि दृष्टि शामिल हैं. लेकिन हमारी पड़ताल में पता चला है कि अभी भी देश के कई हिस्सों में ये दवाएं बगैर किसी रोक टोक के बिक रही हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9