यात्री ने उड़ान के दौरान विमान का दरवाजा खोलने का प्रयास किया, गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि विमान के आरजीआईए पर उतरने के बाद एयरलाइन कर्मचारियों ने यात्री के खिलाफ शिकायत दी, जिसके आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हैदराबाद:

इंदौर से हैदराबाद जा रही एक उड़ान के दौरान विमान का दरवाजा बीच हवा में खोलने का प्रयास करने के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना 21 मई को हुई थी. उसने बताया कि 29 वर्षीय यात्री ने कथित तौर उड़ान के दौरान दरवाजा खोलने की कोशिश की और यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर विमान के उतरने से कुछ मिनट पहले एयरलाइन कर्मचारियों के साथ बहस की.

पुलिस ने कहा कि विमान के आरजीआईए पर उतरने के बाद एयरलाइन कर्मचारियों ने यात्री के खिलाफ शिकायत दी, जिसके आधार पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

आरजीआई हवाई अड्डा पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि आरोपी कथित तौर पर ‘‘स्वास्थ्य समस्याओं'' से पीड़ित है और उसकी चिकित्सा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है, जिसे ध्यान में रखते हुए उसे थाने से जमानत दे दी गई.

पुलिस ने कहा कि यहां चंद्रगिरिनगर का रहने वाला यात्री अपने दोस्त के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन गया था और इंदौर से हैदराबाद के लिए विमान में सवार हुआ था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Agni-V Missile: 'अग्नि 5' मिसाइल का सफल परीक्षण | Breaking News | News Headquarter
Topics mentioned in this article