पटना हवाई अड्डे पर एक यात्री को हिरासत में लिया गया, विमान में ‘उद्दंड’ व्यवहार का आरोप

अधिकारी ने बताया, ‘‘चालक दल के सदस्य ने सूचना दी कि अहमदाबाद-पटना उड़ान में एक यात्री ने उद्दंड व्यवहार किया है. इसलिए विमान के उतरते ही उसे हवाई अड्डा थाना के प्रभारी को सौंप दिया गया.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पटना हवाई अड्डे पर एक यात्री को हिरासत में लिया गया, विमान में ‘उद्दंड’ व्यवहार का आरोप

बिहार/पटना: अहमदाबाद से पटना आई इंडिगो की उड़ान में कथित तौर पर उद्दंड व्यवहार करने के आरोप में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को पटना हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विमान के अपराह्न तीन बजे विमान हवाई अड्डे पर उतरते ही आरोपी यात्री को तत्काल पुलिस को सौंप दिया गया.

अधिकारी ने बताया, ‘‘चालक दल के सदस्य ने सूचना दी कि अहमदाबाद-पटना उड़ान में एक यात्री ने उद्दंड व्यवहार किया है. इसलिए विमान के उतरते ही उसे हवाई अड्डा थाना के प्रभारी को सौंप दिया गया.'' पटना हवाई अड्डा पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी विनोद पीटर ने ‘पीटीआई-भाषा'से कहा, ‘‘ विमानन कंपनी द्वारा व्यक्ति के विमान में हंगामा, उद्दंडता करने और अनुचित व्यवहार करने की शिकायत दर्ज कराई गई.''

पीटर ने कहा कि प्राथमिक जांच, विमान में ही साथ यात्रा कर रहे आरोपी के भाई द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज एवं बयान से संकेत मिलता है कि वह किसी मानसिक समस्या से गुजर रहा है. उन्होंने बताया कि इस समय व्यक्ति की यहां के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी के मुताबिक उसकी गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-
The आनंद कुमार Show: Super-30 के आनंद कुमार ने समझाया, 'शॉर्टकट से जिंदगी नहीं चलती'

लौट आया लुसिफर, पहली झलक में ही जीत ले गया दिल, 63 की उम्र में दुश्मनों को हवा में घुमा रहा एक्टर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
AIIMS Doctors की अटेंडेंस पर सख्त हुई सरकार, अब देनी होगी लोकेशन की जानकारी | NDTV India
Topics mentioned in this article