8 किलो ड्रग्स, कीमत 8.17 करोड़ रुपये, मलेशिया से आया यात्री अमृतसर एयरपोर्ट पर पड़ा गया

अधिकारियों ने बताया कि मनदीप सिंह 26 फरवरी को मलेशिया से एक फ्लाइट के जरिए अमृतसर आया था. जब उसके सामान की जांच की गई, तो अधिकारियों को 8.17 किलोग्राम नशीला पदार्थ मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमृतसर एयरपोर्ट पर ड्रग्स जब्त (प्रतीकात्मक फोटो)
अमृतसर:

अमृतसर हवाईअड्डे पर एक यात्री को करीब आठ करोड़ रुपये की कीमत के नशीला पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सीमा शुल्क अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार यात्री का नाम मनदीप सिंह है. अधिकारियों ने बताया कि मनदीप सिंह 26 फरवरी को मलेशिया से एक फ्लाइट के जरिए अमृतसर आया था. जब उसके सामान की जांच की गई, तो अधिकारियों को 8.17 किलोग्राम मादक पदार्थ मिला.

अमृतसर एयरपोर्ट पर ड्रग्स जब्त

अधिकारियों ने कहा कि मनदीप सिंह के पास से मिला मादक पदार्थ गांजा लग रहा था, जिसकी कीमत करीब 8.17 करोड़ रुपये आंकी गई. मनदीप सिंह के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एक यात्री के पास से मिला  35.60 लाख का सोना

एक अन्य मामले में, सीमा शुल्क अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सिंगापुर से आए एक यात्री के पास से 400 ग्राम सोना जब्त किया है. उसके पास से लगभग 35.60 लाख रुपये की सोने की चेन और चूड़ी जब्त की गई है. 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Rahul Gandhi को Tej Pratap ने ये क्या बोल दिया... | Bihar Politics | NDTV India