घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने के आरोप में झारखंड की बीजेपी महिला नेता को पार्टी ने किया सस्पेंड

सीमा पात्रा भाजपा की महिला विंग की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य थीं। उनके पति महेश्वर पात्रा एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं।

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

29 साल की सुनीता झारखंड के गुमला की रहने वाली हैं और करीब 10 साल पहले उसे पात्रा परिवार ने नौकरी दी थी

रांची:

भाजपा ने आज झारखंड की अपनी एक नेता सीमा पात्रा को पार्टी से निलंबित कर दिया है. सीमा पात्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी घरेलू सहायिका को घर में बंद कर बेरहमी से प्रताड़ित किया. पात्रा भाजपा की महिला विंग की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य थीं. उनके पति महेश्वर पात्रा एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं. झारखंड भाजपा प्रमुख दीपक प्रकाश ने पात्रा के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया, जब उनकी घरेलू सहायिका ने उन पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया.

ऱोंगटे खड़े करने वाले इस वीडियो में पीड़ित महिला सुनीता अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रही है. उसके कई दांत टूट चुके हैं. वह बैठने में भी असमर्थ है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि उसके शरीर पर चोट के निशान ये बताते हैं कि उस पर बार बार हमला किया गया. वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और भाजपा महिला नेता की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

29 साल की सुनीता झारखंड के गुमला की रहने वाली हैं. करीब 10 साल पहले उसे पात्रा परिवार ने नौकरी दी थी. उनकी बेटी वत्सला काम के सिलसिले में दिल्ली जा रही थी और सुनीता उसकी मदद के लिए साथ गई. करीब चार साल पहले वत्सला और सुनीता रांची लौटे थे.

सुनीता ने आरोप लगाया है कि अगले छह वर्षों के दौरान सीमा पात्रा द्वारा उसे क्रूर यातनाएं दी गईं. भारी दर्द के बीच बोलते हुए, सुनीता वीडियो में याद करती है कि उसे गर्म तवे और डंडों से पीटा गया था और उसके दांत टूट गए थे. उसे फर्श से पेशाब चाटने के लिए भी कहा गया. सुनीता ने कहा कि उन्हें 'सजा' देकर प्रताड़ित किया गया था, लेकिन उसे खुद ये नहीं पता था कि उसकी गलतियां क्या थीं.

महिला का कहना है कि सीमा पात्रा के बेटे आयुष्मान ने उनकी मदद की थी. वो कहती हैं,” उसकी वजह से ही मैं जिंदा हूं.'' रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयुष्मान ने ही सुनीता का हाल एक दोस्त को बताया और उनसे मदद मांगी. उसके दोस्त ने तब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सुनीता को बचा लिया गया.

महिला की बहन और देवर को कथित तौर पर उसकी पीड़ा के बारे में सूचित किया गया था, लेकिन उन्होंने उसे लेने से इनकार कर दिया. एक वीडियो में सुनीता कहती है कि जब वह बेहतर हो जाएगी तो वह आगे की पढ़ाई करना चाहती है.

Advertisement

सुनीता का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है. पुलिस को जल्द ही उसका बयान दर्ज करने की उम्मीद है, जिसके बाद वे सीमा पात्रा को गिरफ्तार करने के लिए आगे की कार्रवाई कर सकते हैं.