10 hours ago
नई दिल्ली:

संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो चुका है.  मॉनसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र भी किया. इस बार का सत्र की शुरुआत होते ही हंगामा होने लगा. विपक्ष ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि वह सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरने के लिए पूरी तैयारी में है. खासकर पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर विपक्ष हमलावर रुख अपना सकता है. दोनों सदनों की कार्यवाही चलने पर जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है. मॉनसून सत्र से पहले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि संसद की कार्यवाही अच्छे से चले, इसके लिए पक्ष और विपक्ष को मिलकर काम करना होगा. 

Updates:

Jul 21, 2025 14:06 (IST)

लोकसभा 4 बजे तक स्थगित

संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन आज संसद सत्र के शुरू होते ही लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ, जिसकी वजह से बार-बार सदन की कार्यवाही बाधित होती रही. हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही को 4 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.

Jul 21, 2025 13:53 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर सरकार और विपक्ष में नहीं बन पाई बात

  • सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर सरकार और विपक्ष में सहमति नहीं बन पाई है.
  • राज्यसभा की बिज़नेस एडवाइज़री समिति की बैठक में विपक्षी दलों ने पहलगाम में आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर इसी हफ़्ते चर्चा की मांग की.
  • विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री चर्चा के बाद जवाब दें, लेकिन सरकार की ओर से कहा गया कि इस हफ़्ते पीएम विदेश दौरे पर जा रहे हैं.
  • सरकार ने कहा कि अगर इस हफ़्ते चर्चा होगी वो चर्चा का जवाब कैसे देंगे. विपक्ष दलों ने कहा कि अगर चर्चा अगले सप्ताह होती है तो सरकार सदन में यह आश्वासन दे कि पीएम इसका जवाब देंगे.
  • ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कब होगी. इस पर सरकार और विपक्ष में सहमति नहीं बन पाई है. आज एक बार फिर राज्यसभा की बिज़नेस एडवाइज़री समिति की बैठक होगी जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा होगी.

Jul 21, 2025 12:31 (IST)

एयर इंडिया क्रैश पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने क्या कुछ बताया

  1. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने राज्यसभा में AI-171 विमान क्रैश पर बताया कि इस मामले की जांच AAIB द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत की जा रही है.
  2. जांच का पहला चरण पूरा हो चुका है और प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर दी गई है. मंत्री ने कहा कि पहले जब ब्लैक बॉक्स को थोड़ा नुकसान होता था, तो उसे निर्माता के पास भेजा जाता था. लेकिन इस बार ब्लैक बॉक्स का डिकोडिंग पहली बार भारत में ही किया गया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है.
  3. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दुर्घटना कैसे और क्यों हुई, इसकी विस्तृत जांच अभी जारी है और अंतिम रिपोर्ट में ठोस निष्कर्ष सामने आएंगे. 
  4. राम मोहन नायडू ने AAIB की निष्पक्षता पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्होंने कई मीडिया लेख देखे हैं जो अपनी-अपनी कहानियां गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. 
  5. उन्होंने कहा, “हम सच के साथ खड़े हैं, न कि एयर इंडिया या बोइंग के साथ.” उन्होंने सभी से जांच प्रक्रिया का सम्मान करने की अपील की और कहा कि जब जांच पूरी हो जाएगी, तब असल जानकारी सामने आएगी.
  6. मंत्री ने यह भी बताया कि ऐसी घटनाओं के बाद हर देश में यही प्रक्रिया अपनाई जाती है, और भारत भी उसी अंतरराष्ट्रीय मानक का पालन कर रहा है.

Jul 21, 2025 12:21 (IST)

एयर इंडिया क्रैश पर जवाब दे रहे हैं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू अहमदाबाद एयर इंडिया AI171 विमान दुर्घटना और विमानन सुरक्षा पर राज्यसभा में सवालों जवाब दे रहे हैं.

Jul 21, 2025 12:17 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा था, लेकिन विपक्षी सांसद ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग पर अड़े रहे और हंगामा करते रहे, सदन में हंगामा न रुकने पर कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है.

Jul 21, 2025 12:15 (IST)

हर चर्चा के लिए तैयार...लोकसभा में हंगामे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

लोकसभा में कार्यवाही के दौरान विपक्ष का जोरदार हंगामा हो रहा है, हालांकि खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उठकर कहा कि वो किसी भी मुद्दे पर चर्चा को तैयार है. राजनाथ सिंह से पहले संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने भी कहा कि हर सवाल को जवाब देने को सरकार तैयार है. 

Advertisement
Jul 21, 2025 12:05 (IST)

लोकसभा और राज्य सभा में कार्यवाही फिर से शुरू

संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही फिर से शुरू हो चुकी है. इस वक्त लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. वहीं राज्य सभा में भी प्रश्नकाल चल रहा है.

Jul 21, 2025 11:48 (IST)

राज्य सभा में भी कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

सदन में हंगामे के बाद राज्य सभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग के दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित की गई है.

Advertisement
Jul 21, 2025 11:45 (IST)

राज्य सभा में हंगामे पर क्या बोले सदन नेता जेपी नड्डा

नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि इस सदन के जरिए ये संदेश नहीं जाना चाहिए कि हम ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं चाहते हैं, हम चर्चा करेंगे. आज तक आजादी के बाद ऐसा ऑपरेशन नहीं हुआ, जैसे पीएम मोदी की सरकार में हुआ है. सबसे पहले मैं विपक्ष के नेता मल्लिकार्जु खरगे जी को आज के दिन उनके जन्मदिन पर बधाई देता हूं.  तर्क में अपनी ताकत होती है, चिल्लाने की जरूरत नहीं होती है.  ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के हंगामे पर बोले नड्डा. देश में कहीं यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहती. हम करेंगे और जरूर करेंगे. आज तक ऐसा ऑपरेशन नहीं हुआ है, जो पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ है.

Jul 21, 2025 11:40 (IST)

हमें पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के दावों पर जवाब चाहिए...राज्यसभा में कांग्रेस अथ्यक्ष खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मैंने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के लिए नोटिस दिया है, पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ. अब तक आंतकी पकड़े नहीं गए और न ही मारे गए. हम जानना चाहते हैं कि सब दल सरकार के साथ थे. अब उनकी तरफ से हमें जानकारी मिलनी चाहिए. आतंकवादी पकड़े नहीं गए लेकिन क्या कुछ हुआ. इंटेलिजेंस फेल्योर कैसे हुआ, कुछ बेहद संवेदनशील खुलासे भी हुए. आपने जो दुनिया को बताया हमें बताया, उसके बारे में सूचना तो देनी चाहिए. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24 बार बोल चुके हैं कि मेरी वजह से संघर्ष हुआ.

Advertisement
Jul 21, 2025 11:25 (IST)

अखिलेश जी, अखिलेश जी... सांसदों के भारी हंगामे पर सपा सांसद के क्या बोले स्पीकर बिरला

संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को समझाने की कोशिश की. समाजवादी पार्टी के सांसदों के अपने आसन के पास खड़े होने पर बिरला ने सपा सांसद अखिलेश यादव से अपील की कि वे अपने सांसदों को समझाएं. स्पीकर ने कहा, 'अखिलेश जी, इनको बिठाइए..' बिरला ने विपक्षी सांसदों के शोर-शराबे पर कहा कि सरकार प्रश्नकाल के बाद ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है. सरकार हर सवाल का जवाब देगी.  

Jul 21, 2025 11:22 (IST)

लोकसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

आज संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत हुई, लेकिन जैसे ही सत्र की शुरुआत हुई वैसे ही सदन में हंगामा होने लगा, जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग के लिए हंगामा कर रहा है, जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप जिस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं वो प्रश्नकाल के बाद होगा. नियमों के हिसाब से ही चर्चा होगी.

Advertisement
Jul 21, 2025 11:14 (IST)

मॉनसून सत्र की शुरुआत होते ही लोकसभा में हंगामा

मॉनसून सत्र की शुरुआत होते ही लोकसभा में हंगामा होने लगा. हालांकि स्पीकर ओम बिरला ने हंगामे को शांत करने की कोशिश की.

Jul 21, 2025 11:05 (IST)

पीएम मोदी संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले क्या कुछ बोले, यहां जानें

  • भारतीय सेना की सराहना: 'ऑपरेशन सिंदूर' में सेना ने 22 मिनट में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर अपनी ताकत का परिचय दिया.
  • स्वदेशी सैन्य उपकरणों का उपयोग: ऑपरेशन पूरी तरह स्वदेशी रक्षा तकनीक से किया गया, जिससे वैश्विक ध्यान आकर्षित हुआ.
  • रक्षा क्षेत्र में रोजगार: स्वदेशी रक्षा उपकरणों के निर्माण से न केवल सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
  • नक्सलवाद पर नियंत्रण: देश में नक्सलवाद का प्रभाव तेजी से घटा है; सैकड़ों जिले इससे मुक्त हो चुके हैं.
  • संविधान की जीत: पीएम ने कहा कि बम और बंदूक के सामने भारत का संविधान विजयी हो रहा है.
  • रेड कॉरिडोर से ग्रीन ग्रोथ जोन: पहले नक्सल प्रभावित क्षेत्र अब विकास के केंद्र बन रहे हैं.
  • आर्थिक प्रगति: भारत 2014 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था, अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.

Jul 21, 2025 10:47 (IST)

25 करोड़ गरीब लोग गरीबी से बाहर आ गए...संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी

दिल्ली: पीएम मोदी ने कहा, "2014 से पहले देश में एक समय ऐसा था जब मुद्रास्फीति की दर दोहरे अंकों में थी. आज यह दर घटकर लगभग दो प्रतिशत रह जाने से देश के आम लोगों के जीवन में राहत और सुविधा आई है. 25 करोड़ गरीब लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं, जिसकी सराहना दुनिया की कई संस्थाएं कर रही हैं..."

Jul 21, 2025 10:43 (IST)

पहलगाम का क्रूर अत्याचार, नरसंहार पूरी दुनिया चौंक उठी...पीएम मोदी

पहलगाम का क्रूर अत्याचार, नरसंहार पूरी दुनिया चौंक उठी थी. आंतकवादी और उनके आका पूरी दुनिया का ध्यान उनकी तरफ चला गया. उस समय दलहित छोड़ देश हित में हमारे ज्यादातर दलों के प्रतिनिधि, राज्यों के प्रतिनिधि दुनिया में गए और एक स्वर में आतंकवादियों के आका पाकिस्तान को बेनकाब करने का सफल अभियान चलाया. मैं इस महत्वपूर्ण कार्यों के सभी सांसदों और दलों की सराहना करना चाहता हूं. इससे देश में एक सकारात्मक वातावरण पैदा किया.

Jul 21, 2025 10:39 (IST)

ऑपरेशन सिंदूर को दुनिया ने देखा...संसद के मॉनसून सत्र पर पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के तहत, आतंकवादियों के आकाओं के घरों को 22 मिनट के भीतर जमींदोज कर दिया गया. मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति के इस नए रूप की ओर दुनिया बहुत आकर्षित हुई है. इन दिनों, जब भी मैं दुनिया के लोगों से मिलता हूं, तो भारत द्वारा बनाए जा रहे मेड इन इंडिया हथियारों के प्रति दुनिया का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है..."

Jul 21, 2025 10:35 (IST)

पीएम मोदी संसद का मॉनसून सत्र की शुरुआत पर क्या बोल रहे हैं.

पीएम मोदी ने संसद के मॉनसूत्र सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मॉनसून नवीनता और नवसर्जन का प्रतीक है, देश में मौसम अच्छे से आगे बढ़ रहा है. कृषि को मौसम से लाभ मिलने वाली खबरें मिल रही है. पिछले 10 सालों में जो पानी का भंडार हुआ है करीब तीन गुना हुआ है, जिसका आने वाले दिनों में देश के अर्थतंत्र को बहुत लाभ होगा. ये सत्र देश के लिए बहुत गौरव का पल है. ये विजयत्सव का रूप है.  पहली बार स्पेस स्टेशन पर इंडिया का झंडा लहराना हर भारतवासी के लिए गौरव का पल है. 

Jul 21, 2025 09:49 (IST)

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने विदेश नीति पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत किया

संसद का मानसून सत्र | कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में "पहलगाम में आतंकवादी हमले के परिणामस्वरूप गंभीर सुरक्षा चूक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश नीति के निहितार्थ" पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत किया.

Jul 21, 2025 09:39 (IST)

मॉनसून सत्र को लेकर कांग्रेस की क्या रणनीति

कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष की रणनीति पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर पर ट्रंप के दावों से ज़्यादा महत्वपूर्ण मुद्दा कुछ नहीं हो सकता. हमनें पहले ही विशेष सत्र की मांग की थी. हम चाहते हैं कि शुरुआती दो दिनों में ही चर्चा हो क्यूंकि उसके बाद पीएम विदेश जा रहे हैं. पीएम चर्चा से भागेंगे तो और सवाल खड़े होंगे. उम्मीद है कि नेहरू, लाल बहादुर, इंदिरा और अटल बिहारी की परंपरा का पालन होगा.

Jul 21, 2025 09:23 (IST)

कांग्रेस के राज्य सभा सांसद ने बिहार वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर दिया नोटिस

कांग्रेस के राज्य सभा सांसद सैयद नसीर हुसैन ने बिहार में SIR पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है.

Jul 21, 2025 08:58 (IST)

पीएम मोदी 10 बजे संसद भवन में मीडिया को करेंगे संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी आज संसद भवन परिसर में करीब सवा 10 बजे मॉनसून सत्र को लेकर मीडिया से बात करेंगे.

Jul 21, 2025 08:50 (IST)

बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने दिया स्थगन नोटिस

बिहार मतदाता सूची गहन विशेषता पुनरीक्षण पर कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

Jul 21, 2025 07:54 (IST)

पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद सुरजेवाला ने दिया नोटिस

पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए कांग्रेस सांसद सुरजेवाला ने राज्य सभा में कार्यस्थगन नोटिस दिया है.

Jul 21, 2025 07:52 (IST)

सीजफायर पर केंद्र सरकार की चुप्पी का कारण पूछेंगे : वीरेंद्र सिंह

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है, इस सत्र में विपक्षी पार्टियां कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बना रही हैं. उत्तर प्रदेश की चंदौली लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह ने मानसून सत्र में अपनी पार्टी का स्टैंड क्या रहने वाला है, इसे स्पष्ट किया है. वीरेंद्र सिंह ने कहा, "समाजवादी पार्टी का मुख्य मुद्दा शिक्षा है. सरकार साजिश के तहत गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर कर रही है, यह पहली सरकार है, जो शिक्षालय बंद कर मदिरालय खोलने की व्यवस्था कर रही है. हम इसके विरोध में आवाज उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे."

Jul 21, 2025 07:49 (IST)

मानसून सत्र से पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ की अपील, 'परस्पर सम्मान रखें और व्यक्तिगत हमलों से बचें'

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले सभी राजनीतिक दलों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने सभी पार्टी के सांसदों से 'परस्पर सम्मान रखने, टेलीविजन पर अभद्र भाषा का प्रयोग न करने और व्यक्तिगत हमलों से बचने' का अनुरोध किया है.

Jul 21, 2025 07:48 (IST)

लोकसभा में आज क्या कुछ होगा..

  1. सांसदों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे 
  2. संस्कृति, वित्त, पर्यावरण, शिक्षा, खेल और संसदीय कार्य मंत्रालयों से संबंधित दस्तावेज सदन में रखे जाएंगे.
  3.  आयकर विधेयक 2025 पर गठित चयन समिति की रिपोर्ट और साक्ष्य रिकॉर्ड सदन में प्रस्तुत किए जाएंगे.
  4.  पिछड़े वर्गों की कल्याण समिति के लिए चुनाव प्रस्ताव

Jul 21, 2025 07:15 (IST)

मॉनसून सत्र में क्या कुछ होगा खास

  • सत्र की शुरुआत: संसद का मानसून सत्र आज, 21 जुलाई से शुरू हो रहा है.
  • क्यों है खास: यह सत्र 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहला है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे.
  • पीएम का संबोधन: सत्र की औपचारिक शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा.
  • कब तक चलेगा मॉनसून सत्र: यह सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल 21 बैठकें होंगी.

Jul 21, 2025 06:55 (IST)

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत आज

संसद के मानसून सत्र की आज शुरुआत होने वाली है, मानसून सत्र से पहले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद की कार्यवाही अच्छे से चले, इसके लिए पक्ष और विपक्ष को मिलकर काम करना होगा. राजनीतिक दल अलग-अलग विचारधाराओं के हो सकते हैं, मगर सदन का अच्छी तरह चलना सभी की जिम्मेदारी है. 

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar पर बयान देकर चर्चा में आए Upendra kushwaha ने NDTV पर कही ये बड़ी बात | Exclusive