IT मंत्री और शशि थरूर का अकाउंट लॉक करने पर 2 दिनों में टि्वटर से मांगा गया जवाब

इस बीच मंगलवार को संसदीय समिति के सामने फेसबुक इंडिया और गूगल इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी पेश हुए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

टि्वटर इंडिया और भारत सरकार के बीच बढ़ते विवाद के बीच IT मामलों पर संसद की स्थाई समिति के चेयरमैन शशि थरूर ने टि्वटर से आईटी मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद और खुद के अकाउंट को लॉक करने पर लिखित जवाब मांगा है. टि्वटर को यह जवाब अगले दो दिनों में देना है. बता दें, आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद और शशि थरूर का टि्वटर अकाउंट पिछले हफ्ते कुछ समय के लिए लॉक कर दिया गया था. मंगलवार को आईटी मामलों की संसदीय समिति की बैठक के बाद शशि थरूर ने यह निर्देश जारी किए.

सूत्रों के मुताबिक संसदीय समिति के चेयरमैन शशि थरूर नाराज हैं कि जिस तरह से टि्वटर इंडिया ने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद और खुद उनके ट्विटर अकाउंट को कुछ समय के लिए लॉक किया गया. टि्वटर इंडिया से विशेष तौर पर यह पूछा गया है कि उनकी किस नीति के तहत यह दोनों टि्वटर अकाउंट लॉक किए गए. टि्वटर इंडिया के जवाब आने के बाद संसदीय समिति इस मसले पर अपनी आगे की रणनीति तय करेगी.

ट्विटर के खिलाफ चौथा केस दर्ज, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के कंटेट को लेकर हुई कार्रवाई

इस बीच मंगलवार को संसदीय समिति के सामने फेसबुक इंडिया और गूगल इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी पेश हुए. बैठक में  फेसबुक इंडिया और गूगल इंडिया के अधिकारीयों को आम नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षित रखने और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के दुरूपयोग को रोकने की ट्विटर इंडिया की पालिसी को लेकर कई मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक बैठक में फेसबुक इंडिया की तरफ से पेश दो अधिकारी पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल और एसोसिएट जनरल काउंसल नम्रता सिंह से सवाल पूछे गए. फेसबुक इंडिया और गूगल इंडिया से कहा गया है कि आम नागरिकों की निजता और डाटा सिक्योरिटी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उनके सेफगार्ड पर्याप्त नहीं है. 

Advertisement

सोशल मीडिया दुरुपयोग के मुद्दे पर फेसबुक के प्रतिनिधियों ने संसदीय समिति के समक्ष रखा अपना पक्ष

समिति ने सख्ती दिखाते हुए फेसबुक इंडिया और गूगल से कहा कि उन्हें नए आईटी नियमों, भारत सरकार के निर्देशों और कोर्ट के फैसलों का पालन करना होगा. संसदीय समिति ने 6 जुलाई को ट्विटर विवाद पर आईटी मिनिस्ट्री के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया है और इस बैठक में नए आईटी नियमों को लागू करने को लेकर टि्वटर इंडिया के रुख पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement

संसदीय समिति ने कहा- ट्विटर को भारतीय IT कानून मानने ही होंगे

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: सेना का हीरो...Akash Defense System, उसके जन्मदाता वैज्ञानिक ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article