संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात

रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मेरी शिष्टाचार मुलाकात हुई. उन्होंने मेरे साथ अपने जीवन के कई मूल्यवान अनुभव साझा किए. हम सभी मिलकर देश के लिए काम करेंगे."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को नई लोकसभा सत्र से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. किरेन रिजिजू ने खड़गे से यह मुलाकात उनके आधिकारिक निवास 10, राजाजी मार्ग पर की. इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया.  

रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मेरी शिष्टाचार मुलाकात हुई. उन्होंने मेरे साथ अपने जीवन के कई मूल्यवान अनुभव साझा किए. हम सभी मिलकर देश के लिए काम करेंगे."

संसदीय कार्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद रिजिजू ने सरकार और विपक्ष के बीच सहयोग की जरूरत पर जोर दिया था. उन्होंने संसद के सुचारू संचालन के लिए विपक्ष से सहयोग की अपील करते हुए समृद्ध लोकतांत्रिक परंपरा की बात कही थी. 

उन्होंने कहा था कि सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, संख्या बल के आधार पर एक-दूसरे को नीचे गिराने की कोशिश से बचा जाए.

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होने वाला है. इस सत्र के दौरान नवनिर्वाचित संसद सदस्य शपथ लेंगे और लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा. वहीं, 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का समापन 3 जुलाई को होगा.

ये भी पढ़ें:- 
मां का हाथ थाम झुर्रियों से भरे चेहरे को निहारते रहे योगी, देखिए तस्वीरें

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Diwali 2025 से पहले UP में सख्त सुरक्षा, संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च | Yogi | UP News | Sambhal
Topics mentioned in this article