संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के पहले दिन ही संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा (Lok Sabha) में कृषि कानून वापसी बिल पास कर दिया गया. कृषि कानून (Farm Law Repeal Bill) वापसी बिल को पहले लोकसभा में 12 बजे पेश किया गया, जिसे बिना चर्चा के चार मिनट के भीतर पास कर दिया गया. वहीं, विपक्ष चर्चा को लेकर इस पर अड़ा रहा. इसके बाद सदन को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. लोकसभा के बाद दोपहर 2 बजे राज्यसभा में बिल पेश किया गया, वहां भी कुछ ही मिनट में इसे पास कर दिया गया. कृषि कानून वापसी बिल के अलावा इस सत्र में सरकार 36 बिल लेकर आ रही है.
उधर, संसद के शीतकालीन सत्र से 12 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. पिछले सत्र में हिंसक व्यवहार के आरोप में इन सांसदों के निलंबित किया गया है. विपक्ष का कहना है कि 12 सांसदों का निलंबन नियमों के खिलाफ है. नियम 256 के अनुसार सदस्य को सत्र के बाकी बचे समय के लिए निलंबित किया जाता है. मानसून सत्र 11 अगस्त को ही समाप्त हो चुका है ऐसे में इस सत्र में सदस्यों का निलंबन गलत है. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे अलोकतांत्रिक फैसला करार दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा पक्ष सुने बिना ही यह कार्रवाई की गई है.
संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने कई बिल पेश करने की तैयारी की है. इसमें क्रिप्टो कानून से जुड़ा विधेयक भी शामिल है. हालांकि सत्र के पहले दिन ही हंगामा होने के बाद आगे कार्यवाही सुचारू ढंग से चलने को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
"सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार": संसद सत्र से पहले बोले PM मोदी
Here are Live Updates on Parliament Winter Session 2021 :
Parliament Winter Session : कांग्रेस के निलंबित सांसद अखिलेश सिंह ने एनडीटीवी से कहा यह फैसला जनतंत्र की हत्या करने जैसा है मैं सिर्फ बेल में गया था मैंने कोई हंगामा नहीं किया हमारे कुछ सहयोगी सांसद जो ज्यादा हंगामा कर रहे थे उनका नाम लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है ना ही निलंबन का कोई आधार हमें बताया गया है.
राज्यसभा में 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद सदन में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में यह तय किया गया कि सभी 12 निलंबित विपक्षी सांसदों के समर्थन में विपक्षी दल मंगलवार को एकजुट होकर विरोध करेंगे.
विपक्ष का कहना है कि 12 सांसदों का निलंबन नियमों के खिलाफ है. नियम 256 के अनुसार सदस्य को सत्र के बाकी बचे समय के लिए निलंबित किया जाता है. मानसून सत्र 11 अगस्त को ही समाप्त हो चुका है ऐसे में इस सत्र में सदस्यों का निलंबन गलत है.
निलंबन पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मैं चेयरमैन से मिलूंगी और अगर बात नहीं सुनी गई तो कोर्ट में चेलैंज करूंगी.
मॉनसून सत्र में हुए हंगामे का शीतकालीन सत्र में एक्शन हुआ है. हंगामा करने वाले 12 सासदों को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. इसमें प्रियंका चतुर्वेदी और अखिलेश प्रसाद सिंह का नाम भी शामिल है.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह : हम 'द फॉर्म लॉज रिपील बिल' पर चर्चा की मांग कर रहे थे. हम किसानों के आंदोलन, उनकी मांगों और चुनौतियों को राज्यसभा में रखना चाहते थे. लेकिन सरकार ने बहस नहीं होने दी. यह गलत हुआ है. हम मांग करते हैं कि सरकार इसी सत्र में एमएसपी की कानूनी गारंटी देने के लिए नया कानून लेकर आए.
लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी हंगामे के बीच बिना चर्चा के कृषि कानून वापसी बिल पास
लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल वापसी के बाद सदन को मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया. 12 बजे बिल पास करने के बाद सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था. 2 बजे दोबारा कार्यवाही शुरू होने के बाद हंगामे के चलते सदन को स्थगित किया गया.
कृषि कानून वापसी बिल दोपहर 2 बजे राज्यसभा में होगा पेश- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा में पास किए जाने के बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित किया गया.
कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा : सभी 23 फसलों के लिए एमएसपी की लीगल गारंटी देने के लिए हम मांग करते हैं कि संसद में नया कानून लाया जाए. किसान आंदोलन के दौरान जिन सात सौ के करीब किसानों की मौत हुई उनके परिवार जनों को मुआवजा दिया जाना चाहिए. हम मांग करते हैं कि इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल सरकार तत्काल वापस ले.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसदों ने भी गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूख अब्दुल्ला ने कहा, कश्मीर में हुए एनकाउंटर की न्यायिक जांच हो. कश्मीर के हालात 370 हटाने के बाद भी संभले नहीं. किसान बिल की तरह यह भी वापस हो. सरकार किसानों को एमएसपी भी दे.
पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी सहित कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्यों के साथ बैठक की.
सरकार हर विषय पर चर्चा करने को तैयार है. सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठे लेकिन सदन और स्पीकर की गरिमा का ख्याल रखें. - पीएम मोदी
संसद का ये सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है. देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, हिंदुस्तान में चारों दिशाओं में आजादी के अमृत महोत्सव निमित रचनात्मक, सकारात्मक, जनहित, राष्ट्रहित के लिए, सामान्य नागरिक अनेक कार्यक्रम कर रहे हैं. आजादी के दीवानों ने जो सपने देखे थे, उन सपनों को पूरा करने के लिए देश का सामान्य नागरिक भी कोई न कोई दायित्व निभाने का प्रयास कर रहा है. ये अपने आप में भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ संकेत है. - पीएम मोदी
राज्यसभा से कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा है, मोदी सरकार बिना किसी बहस के आज संसद में 3 कृषि कानूनों को निरस्त करने वाले विधेयक को पेश करना चाहती है. 16 महीने पहले कानूनों का पारित होना अलोकतांत्रिक था. वापसी का तरीका तो और भी ज्यादा है. विपक्ष वापसी से पहले चर्चा की मांग करता है.
Koo Appलोकसभा का #WinterSession आज से प्रारंभ हो रहा है। आशा है कि सत्र के दौरान सभी दलों का सक्रिय सहयोग मिलेगा, सदन सुचारू और व्यवस्थित रूप से चलेगा। माननीय सदस्य अनुशासन और शालीनता के साथ कार्यवाही में अपनी सहभागिता निभाएंगे। सामूहिक प्रयासों से हम सदन की गरिमा में अभिवृद्धि करेंगे। - Om Birla (@ombirlakota) 29 Nov 2021
लोकसभा अध्यक्ष के ऑफिस में करीब 10.30 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक. लोकसभा में पेश किये जाने वाले बिल और सदन सुचारु रूप से चलाने पर होगी चर्चा.