3 years ago
नई दिल्ली:

Parliament Winter Session : राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं लोकसभा में आज भी विपक्ष ने खूब हंगामा किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का हंगामे पर चेतावनी देते हुए कहा कि हंगामे से लोकसभा में कोई घटना घटी तो जिम्मेदारी आपकी होगी. साथ ही लोकसभा की संपत्ति को नुकसान पहुंचा तो इसकी भी जिम्मेदारी आपकी ही होगी. 

वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष के हंगामे पर एनडीटीवी से कहा कि आप मॉक पार्लियामेंट करेंगे, लेकिन ओरिजिनल पार्लियामेंट में नहीं आएंगे. यह कैसा मजाक है . हमारी कोशिश है कि हम विपक्ष को साथ लेकर बिल पारित कराएं. इस मनगढ़ंत मंडली में मुल्क की पार्टी को मोहल्ले की पार्टी बना दिया है. वह मनगढ़ंत मुद्दे करते हैं, लेकिन पढ़ते नहीं. सुबह एक मुद्दा लाते हैं, शाम तक वह छूमंतर हो जाता है.

राज्यसभा के निलंबित सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने जन संसद लगाई . इसमे मॉक पार्लियामेंट हुआ . सदन जैसे नारे लगाए गए. इस दौरान सांसदों ने अपनी बात रखी . सांसदों ने कहा कि  सदन में जाने नही दिया गया तो फिर क्या करें. किसी भी हाल में माफी नही मांगेगे. 

बता दें कि विपक्ष दो दिन से लोकसभा और राज्यसभा को नही चलने दे रहा है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठा रहा है. वही सत्ता पक्ष का कहना है कि विपक्ष सदन ना चलने देने के लिये बेवजह के मुद्दे उठा रहा है. सरकार का यह कहना है कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही SIT कर रही है लिहाजा इस्तीफे की कोई जरूरत नही है.

Parliament Winter Session Highlights, Live Updates :

Dec 17, 2021 14:28 (IST)
Dec 17, 2021 14:28 (IST)
हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक स्थगित
हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार 11 बजे तक स्थगित कर दिया है. 
Dec 17, 2021 13:32 (IST)
महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान पर जया बच्चन बोलीं
महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान को लेकर सांसद जया बच्चन ने कहा कि मैं क्या कहूं, मुझे शर्म आती है. यह सोचकर भी हमलोगों के यहां असेंबली या पार्लियामेंट में ऐसे विचार के लोग हैं, पता नही उनपर क्या कार्रवाई होगी. उनकी पार्टी उनके ऊपर सख्त कार्रवाई करेगी. हमने संसद में यह मुद्दा बहुत बार उठाया है, इस तरह के चीजों को लेकर आवाज उठाई है, पर आजतक उसका जवाब नहीं मिला है. मैं स्पीचलेस हूं. शर्म आती है. क्या इनके घर मे महिलाएं नही हैं. बेसिक सोच की वजह से होती ऐसी घटनाएं हैं.
Dec 17, 2021 13:24 (IST)
Dec 17, 2021 13:23 (IST)
राज्यसभा के नेताओं के साथ की बैठक
राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू नायडू ने सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित करने के बाद राज्यसभा के नेताओं के साथ बैठक की.

Dec 17, 2021 13:21 (IST)
पहले विवाद सुलझाया जाए, फिर हाउस चलाने के लिए हम मदद करेंगे : मल्लिकार्जुन खड़गे
राज्यसभा में गतिरोध पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनडीटीवी से कहा कि मैंने राज्यसभा चेयरमैन से कहा कि हम लखीमपुर खीरी मामले को आज सदन में उठाना चाहते थे लेकिन हमें मौका नहीं दिया गया. सरकार भी हमारी मांगों पर कोई जवाब नहीं दे रही है. पहले विवाद सुलझाया जाए, फिर हाउस चलाने के लिए हम मदद करेंगे. मैंने राज्य सभा चेयरमैन से कहा कि सरकार पहले 12 निलंबित सांसदों का निलंबन वापस ले. लखीमपुर खीरी मामले में इंक्वायरी रिपोर्ट सामने आने के बाद गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा इस्तीफा दें और हमें लखीमपुर खीरी मामले को सदन में उठाने की अनुमति दी जाए
Advertisement
Dec 17, 2021 12:52 (IST)
निलंबित सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने जन संसद लगाया
राज्यसभा के निलंबित सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने जन संसद लगाया . इसमे मॉक पार्लियामेंट हुआ . सदन जैसे नारे लगाए गए. इस दौरान सांसदों ने अपनी बात रखी . सांसदों ने कहा कि  सदन में जाने नही दिया गया तो फिर क्या करें. किसी भी हाल में माफी नही मांगेगे. 
Dec 17, 2021 12:39 (IST)
निलंबित सांसदों ने संसद परिसर के बाहर किया प्रदर्शन
Advertisement
Dec 17, 2021 12:21 (IST)
सपा सांसद जया बच्चन बोलीं
Dec 17, 2021 11:57 (IST)
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष के हंगामे पर एनडीटीवी से कहा
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष के हंगामे पर एनडीटीवी से कहा कि आप मॉक पार्लियामेंट करेंगे, लेकिन ओरिजिनल पार्लियामेंट में नहीं आएंगे. यह कैसा मजाक है . हमारी कोशिश है कि हम विपक्ष को साथ लेकर बिल पारित कराएं. विपक्ष के साथ कम्युनिकेशन ज्ञात नहीं है. विपक्ष के साथ बातचीत हो रही है . इस मनगढ़ंत मंडली में मुल्क की पार्टी को मोहल्ले की पार्टी बना दिया है. वह मनगढ़ंत मुद्दे करते हैं, लेकिन पढ़ते नहीं. सुबह एक मुद्दा लाते हैं, शाम तक वह छूमंतर हो जाता है.

Advertisement
Dec 17, 2021 11:42 (IST)
लोकसभा में आज भी विपक्ष ने खूब हंगामा किया
लोकसभा में आज भी विपक्ष ने खूब हंगामा किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का हंगामे पर चेतावनी देते हुए कहा कि हंगामे से लोकसभा में कोई घटना घटी तो जिम्मेदारी आपकी होगी. साथ ही लोकसभा की संपत्ति को नुकसान पहुंचा तो इसकी भी जिम्मेदारी आपकी ही होगी. 
Dec 17, 2021 11:40 (IST)
लोकसभा स्थगित
लोकसभा को स्थगित कर दिया गया है
Advertisement
Dec 17, 2021 11:26 (IST)
राज्यसभा सोमवार तक के लिए स्थगित
राज्यसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. 
Dec 17, 2021 11:14 (IST)
बैंकों के निजीकरण नीतियों को लेकर सदन में दिया नोटिस
सीपीआई (एम) के सांसद डॉ वी शिवदासन ने सदन में बैंकों के निजीकरण नीतियों और पब्लिक सेक्टर के बैंकों की स्थितियों को लेकर नोटिस दिया है. उनके अनुसार, निजीकरण और विलय से देश में बैंकिंग क्षेत्र को नुकसान पहुंच रहा है. विलय के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या 27 से घटाकर 12 कर दी गई है. 

Dec 17, 2021 10:35 (IST)
सासंद जयराम रमेश ने स्पीकर ओम बिड़ला को लिखा पत्र
Dec 17, 2021 10:24 (IST)
Dec 17, 2021 10:23 (IST)
Dec 17, 2021 10:05 (IST)
संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार, निलंबित विपक्षी सासंदों ने आज गांधी प्रतिमा के पास जन संसद बुलाई है.
Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight