Parliament Winter Session : राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं लोकसभा में आज भी विपक्ष ने खूब हंगामा किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का हंगामे पर चेतावनी देते हुए कहा कि हंगामे से लोकसभा में कोई घटना घटी तो जिम्मेदारी आपकी होगी. साथ ही लोकसभा की संपत्ति को नुकसान पहुंचा तो इसकी भी जिम्मेदारी आपकी ही होगी.
वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष के हंगामे पर एनडीटीवी से कहा कि आप मॉक पार्लियामेंट करेंगे, लेकिन ओरिजिनल पार्लियामेंट में नहीं आएंगे. यह कैसा मजाक है . हमारी कोशिश है कि हम विपक्ष को साथ लेकर बिल पारित कराएं. इस मनगढ़ंत मंडली में मुल्क की पार्टी को मोहल्ले की पार्टी बना दिया है. वह मनगढ़ंत मुद्दे करते हैं, लेकिन पढ़ते नहीं. सुबह एक मुद्दा लाते हैं, शाम तक वह छूमंतर हो जाता है.
राज्यसभा के निलंबित सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने जन संसद लगाई . इसमे मॉक पार्लियामेंट हुआ . सदन जैसे नारे लगाए गए. इस दौरान सांसदों ने अपनी बात रखी . सांसदों ने कहा कि सदन में जाने नही दिया गया तो फिर क्या करें. किसी भी हाल में माफी नही मांगेगे.
बता दें कि विपक्ष दो दिन से लोकसभा और राज्यसभा को नही चलने दे रहा है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठा रहा है. वही सत्ता पक्ष का कहना है कि विपक्ष सदन ना चलने देने के लिये बेवजह के मुद्दे उठा रहा है. सरकार का यह कहना है कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रही SIT कर रही है लिहाजा इस्तीफे की कोई जरूरत नही है.
Parliament Winter Session Highlights, Live Updates :
हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार 11 बजे तक स्थगित कर दिया है.
महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान को लेकर सांसद जया बच्चन ने कहा कि मैं क्या कहूं, मुझे शर्म आती है. यह सोचकर भी हमलोगों के यहां असेंबली या पार्लियामेंट में ऐसे विचार के लोग हैं, पता नही उनपर क्या कार्रवाई होगी. उनकी पार्टी उनके ऊपर सख्त कार्रवाई करेगी. हमने संसद में यह मुद्दा बहुत बार उठाया है, इस तरह के चीजों को लेकर आवाज उठाई है, पर आजतक उसका जवाब नहीं मिला है. मैं स्पीचलेस हूं. शर्म आती है. क्या इनके घर मे महिलाएं नही हैं. बेसिक सोच की वजह से होती ऐसी घटनाएं हैं.
राज्यसभा में गतिरोध पर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एनडीटीवी से कहा कि मैंने राज्यसभा चेयरमैन से कहा कि हम लखीमपुर खीरी मामले को आज सदन में उठाना चाहते थे लेकिन हमें मौका नहीं दिया गया. सरकार भी हमारी मांगों पर कोई जवाब नहीं दे रही है. पहले विवाद सुलझाया जाए, फिर हाउस चलाने के लिए हम मदद करेंगे. मैंने राज्य सभा चेयरमैन से कहा कि सरकार पहले 12 निलंबित सांसदों का निलंबन वापस ले. लखीमपुर खीरी मामले में इंक्वायरी रिपोर्ट सामने आने के बाद गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा इस्तीफा दें और हमें लखीमपुर खीरी मामले को सदन में उठाने की अनुमति दी जाए
राज्यसभा के निलंबित सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने जन संसद लगाया . इसमे मॉक पार्लियामेंट हुआ . सदन जैसे नारे लगाए गए. इस दौरान सांसदों ने अपनी बात रखी . सांसदों ने कहा कि सदन में जाने नही दिया गया तो फिर क्या करें. किसी भी हाल में माफी नही मांगेगे.
लोकसभा में आज भी विपक्ष ने खूब हंगामा किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का हंगामे पर चेतावनी देते हुए कहा कि हंगामे से लोकसभा में कोई घटना घटी तो जिम्मेदारी आपकी होगी. साथ ही लोकसभा की संपत्ति को नुकसान पहुंचा तो इसकी भी जिम्मेदारी आपकी ही होगी.
राज्यसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.