संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले के मास्टरमाइंड ललित झा को पुलिस ने शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. ललित झा ने गुरुवार देर रात कर्तव्य पथ पुलिस थाने में सरेंडर किया था. पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस के वकील ने कोर्ट में बताया कि ललित झा ने संसद में घुसपैठ मामले में अपनी संलिप्तता के बारे में खुलासा किया. उसने बताया कि कैसे वह इस साजिश का मास्टरमाइंड था. किस तरह से साजिश रची गयी, इसकी विस्तृत जांच होगी.
दिल्ली पुलिस ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट से 7 दिन की रिमांड मिली. पटियाला हाउस कोर्ट की एडिशनल सेशन जज 2 डॉ हरदीप पुरी ने आरोपी से पूछा आपके पास वकील है? झा ने ना में जवाब दिया. इसके बाद कोर्ट ने झा को वकील मुहैया कराया.
बुधवार को जब लोकसभा में जीरो आवर (शून्यकाल) चल रहा था, तब ही विज़िटर गैलरी से दो व्यक्ति सदन में कूद गए. दोनों ने एक छोटे कनस्तर से पीले रंग का धुआं छोड़ा. सदन में नारे भी लगाए. ये प्रदर्शनकारी स्पीकर की कुर्सी तक जाने की कोशिश कर रहे थे, इसी बीच कुछ सांसदों ने इन्हें पकड़ लिया. उनकी पिटाई की और बाद में सुरक्षाबलों को सौंप दिया. वहीं, संसद के बाहर प्रदर्शन कर रही नीलम और अमोल शिंदे को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
32 साल का ललित झा मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, लेकिन वो बतौर टीचर कोलकाता में नौकरी करता है. पुलिस का कहना है कि ललित झा स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह से प्रेरित है. ललित कोलकाता की एक एनजीओ में जनरल सेक्रेटरी हैं. जब बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने संसद परिसर में कलर्ड स्मोक छोड़ा, तो ललित झा ने इसका वीडियो एनजीओ के संस्थापक और अपने सहयोगी नीलाक्ष को भेजा था. ललित ने इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने को भी कहा था. पुलिस ने नीलाक्ष से भी संपर्क किया है.
ये भी पढ़ें:-
संसद की सुरक्षा में सेंध का मास्टर माइंड ललित झा कौन है ?
"पर्याप्त सबूत...": बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक के साथ संसद के आरोपी की सेल्फी पोस्ट की
आखिर स्मॉक केन लेकर संसद के अंदर कैसे पहुंचा सागर शर्मा, पुलिस ने बताया
संसद की सुरक्षा में सेंध के मास्टरमाइंड ललित झा ने जलाए अहम सबूत : सूत्र