संसद मॉनसून सत्र : 'अनुचित आचरण' के लिए छह विपक्षी सांसद दिनभर के लिए निलंबित

संसद के मॉनसून सत्र में विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. अनुचित आचरण के लिए छह विपक्षी सांसदों को दिनभर के लिए निलंबित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

संसद के मॉनसून सत्र में विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है. 'अनुचित आचरण' के लिए छह विपक्षी सांसदों को दिनभर के लिए निलंबित किया गया है. राज्‍यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने इन छहों सांसदों को आज दिनभर के लिए सदन छोड़ने को कहा है. गौरतलब है कि नियम 255 के तहत इन सांसदों को दिन भर के लिए निलंबित किया गया है. ये सांसद राज्यसभा में सदन के भीतर प्ले कार्ड लेकर हंगामा कर रहे थे और चेयरमैन के बार-बार कहने के बावजूद सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे थे.

सभापति ने वेल में प्लेकार्ड लेकर हंगामा कर रहे सांसदों का नाम राज्यसभा सचिवालय से मांगे थे, इसके बाद जिन सांसदों को नाम दिया गया था, उनमें सांसद डोला सेन, नदीमुल हक़, अबीर रंजन बिश्वास, शांता क्षेत्री, अर्पित घोष और मौसम नूर शामिल थे.खास बात यह है कि यह सभी सांसद तृणमूल कांग्रेस पार्टी से हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से पहले Prashant Kishor को Pappu Yadav ने दे डाली ये चुनौती | Bihar News