ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी, विपक्ष तुरंत चर्चा और प्रधानमंत्री के जवाब पर अड़ा

प्रधानमंत्री इसी हफ्ते विदेश दौरे पर जा रहे हैं. इसलिए ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में अगले हफ्ते बहस रखी गई है. हालांकि कांग्रेस BAC के फैसले से खुश नहीं है. पार्टी का कहना है कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर बहस को लेकर गंभीर नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विपक्ष की मांग है कि ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री सदन में मौजूद रहें और इस पर जवाब दें. (फाइल)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया है
  • कांग्रेस का कहना है कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर गंभीर नहीं है और बहस को अगले हफ्ते टाल रही है.
  • विपक्ष चाहता है कि बहस के दौरान प्रधानमंत्री सदन में मौजूद रहें और इस विषय पर जवाब दें.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (Business Advisory Committee) में यह फैसला लिया गया है कि लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा होगी. सरकार इसके लिए तैयार है. ऑपरेशन सिंदूर पर अगले हफ्ते चर्चा होगी और इसके लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. साथ ही मणिपुर पर चर्चा के लिए भी सरकार तैयार हो गई है. इनकम टैक्स बिल पर भी सरकार ने 12 घंटे की चर्चा निर्धारित की है. हालांकि विपक्ष की सबसे अधिक दिलचस्पी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ही है.

विपक्ष की यह मांग है कि इस बहस के दौरान प्रधानमंत्री सदन में मौजूद रहें और प्रधानमंत्री इस पर जवाब दें. यही नहीं, कांग्रेस चाहती है कि ऑपरेशन सिंदूर पर तुरंत बहस हो. यही वजह है कि विपक्ष इस मुद्दे को उठाएगा. कांग्रेस का कहना है चीन युद्ध के बाद जब अटल बिहारी वाजपेयी ने सदन में बहस की मांग की थी तब तत्‍कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू बहस के लिए तैयार हो गए थे और पूरी बहस के दौरान सदन में मौजूद थे.

बहस को लेकर गंभीर नहीं सरकार: कांग्रेस

प्रधानमंत्री इसी हफ्ते विदेश दौरे पर जा रहे हैं. इसलिए ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में अगले हफ्ते बहस रखी गई है. हालांकि कांग्रेस BAC के फैसले से खुश नहीं है. पार्टी का कहना है कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर बहस को लेकर गंभीर नहीं है और अगले हफ्ते कहकर मुद्दे को टाल रही है. सरकार को 16 घंटे समय तय करने के साथ दिन भी निर्धारित करना चाहिए. कांग्रेस का कहना है कि सरकार की तरफ से कोई निश्चित आश्वासन नहीं मिला है.

Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर पर राज्‍यसभा में भी एक राय नहीं

उधर, राज्य सभा की BAC की बैठक में भी सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है, वहां भी ऑपरेशन सिंदूर पर बहस को लेकर आम राय नहीं बन पाई. राज्यसभा की BAC की बैठक दो बार हुई, लेकिन अभी भी गतिरोध जारी है. अब कल इस पर फिर चर्चा होगी. केवल ये तय हुआ है कि इनकम टैक्स बिल पर 9 घंटे बहस होगी.

Advertisement

इसका मतलब ये हुआ कि सरकार और विपक्ष के बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गतिरोध बरकरार है और जब तक यह नहीं सुलझेगा, तब तक संसद की कार्यवाही का चलना मुश्किल है खासकर लोकसभा में.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Hindi VS Marathi Controversy: Mumbai Local में Seat का विवाद भाषा विवाद कैसे बन गया? | Maharashtra