संसद का मानसून सत्र : 18 जुलाई को सर्वदलीय बैठक, PM मोदी भी होंगे शामिल

सूत्रों ने बताया कि मानसून सत्र में सरकार 30 बिल लेकर आएगी. इनमें से 17 बिल नए हैं. सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से कहा जाएगा कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. उधर, विपक्ष महंगाई, कोरोना से निपटने में नाकामी, राफेल जैसे मुद्दों को संसद में उठाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
18 जुलाई यानी रविवार को ही बीजेपी संसदीय दल की एक्ज़ीक्यूटिव कमेटी और एनडीए संसदीय दल की बैठक भी होगी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

संसद (Parliament) का मानसून सत्र (Monsoon Session) 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. इससे एक दिन पहले सरकार ने 18 जुलाई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में सरकार विपक्षी दलों से मानसून सत्र को सुचारूपूर्ण ढंग से चलाने पर सहयोग मांगेगी. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभी दलों को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है.  

सूत्रों ने बताया कि मानसून सत्र में सरकार 30 बिल लेकर आएगी. इनमें से 17 बिल नए हैं. सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से कहा जाएगा कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. उधर, विपक्ष महंगाई, कोरोना से निपटने में नाकामी, राफेल जैसे मुद्दों को संसद में उठाएगा.

18 जुलाई यानी रविवार को ही बीजेपी संसदीय दल की एक्ज़ीक्यूटिव कमेटी और एनडीए संसदीय दल की बैठक भी होगी. इसमें भी पीएम मोदी के मौजूद रहने की संभावना है.

Advertisement

UP चुनाव के लिए एक्शन में BJP : काशी को 1500 करोड़ से ज्यादा की परियाजनाओं की सौगात देंगे PM मोदी

Advertisement

इसी सत्र में बीजेपी सांसद जनसंख्या नियंत्रण और समान नागरिक संहिता पर प्राइवेट मेंबर बिल भी पेश करने वाले हैं. यह जानकारी संसद के दोनों सदनों के सचिवालयों से हासिल हुई है. जनसंख्या नियंत्रण और समान नागरिक संहिता पर प्रस्तावित विधेयक देश में राजनीतिक विमर्श का पुराना मुद्दा रहा है और यह बीजेपी के वैचारिक एजेंडे का हिस्सा भी रहा है.

Advertisement

लोकसभा में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के प्रतिनिधि रवि किशन और राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य किरोड़ी लाल मीणा 19 जुलाई से आरंभ हो रहे संसद सत्र के पहले सप्ताह में जनसंख्या नियंत्रण और समान नागरिक संहिता पर गैर सरकारी विधेयक प्रस्तुत करेंगे. संसद के किसी भी सदन का सदस्य जो कि मंत्रिपरिषद का सदस्य नहीं है, वह गैर सरकारी विधेयक पेश कर सकता है. बगैर सरकार के समर्थन के ऐसे विधेयकों के पारित होने की संभावना बहुत कम होती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
S Jaishankar On POK: जयशंकर के POK वाले बयान से Pakistan में सनसनी | Khabron Ki Khabar | NDTV India