ऑपरेशन सिंदूर पर आज फिर घमासान के आसार, लोकसभा में क्या होगा, जानें हर एक बात

सोमवार को लोकसभा में जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सदन से देश को बता रहे थे तो ओवैसी और बेनीवाल समेत तमाम विपक्षी सांसदों ने सरकार पर कई तीखे सवाल दागे. आज इन सवालों का जवाब पीएम मोदी और शाह लोकसभा में दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

लोकसभा में आज भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी.

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा सोमवार को 16 घंटे तक चली और मंगलवार को भी जारी रहेगी.
  • विपक्षी सांसदों ने सरकार पर तीखे सवाल उठाए, जिसमें कांग्रेस के गौरव गोगोई और AIMIM सांसद ओवैसी प्रमुख थे.
  • पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के भाषणों की सोशल मीडिया पर तारीफ की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

संसद के मानसून सत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा (Operation Sindoor In Loksabha) जारी है. सोमवार को 16 घंटे तक लोकसभा में चर्चा हुई. दोपहर शरू हुई सदन की कार्यवाही रात को 1 बजकर करीब 52 मिनट तक चली. विपक्ष ने इस दौरान कई तीखे सवाल सरकार से पूछे.मंगलवार को भी लोकसभा में इस पर चर्चा जारी रहेगी. पीएम मोदी और अमित शाह विपक्षी सांसदों के सवालों के जवाब आज देंगे. सोमवार को लोकसभा में जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सदन से देश को बता रहे थे तो ओवैसी और बेनीवाल समेत तमाम विपक्षी सांसदों ने सरकार पर कई तीखे सवाल दागे. आज इन सवालों का जवाब पीएम मोदी और शाह लोकसभा में दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- देर रात तक हुई बहस, सवा 1 बजे निकले अमित शाह, आज लोकसभा में फिर होगा संग्राम

LIVE UPDATES...

पीएम मोदी ने की रक्षा मंत्री के भाषण की तारीफ

पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हो रही विशेष चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण की तारीफ की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर पीएम ने  लिखा, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का उत्कृष्ट भाषण, जिसमें उन्होंने भारत के सुरक्षा तंत्र की सफलता और ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सशस्त्र बलों के साहस पर गहन दृष्टिकोण प्रस्तुत किया."

Advertisement

एस. जयशंकर का भाषण उत्कृष्ट

पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृष्टिकोण के बारे में बताने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर की भी सराहना की. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का भाषण उत्कृष्ट रहा. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवाद के खतरे से लड़ने में भारत का दृष्टिकोण दुनिया के सामने स्पष्ट रूप से आया है."

Advertisement

शशि थरूर पर बीजेपी सांसद ने क्या कहा?

 लोकसभा में चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा ने कांग्रेस पर निशाना साधा और ऑपरेशन महादेव का जिक्र किया. बैजयंत पांडा ने कहा कि अगर आप (कांग्रेस) खुली छूट देते तो मजा आता. आपके कई नेता बहुत अच्छा बोलते हैं. मेरे दोस्त शशि थरूर बहुत अच्छा बोलते हैं, लेकिन उनका नेतृत्व उन्हें पार्टी की तरफ से बोलने की इजाजत नहीं देता. लेकिन मुझे बहुत अच्छा लगा कि उन्हें देश के हित में बोलने से कोई नहीं रोक सका.

हनुमान बेनीवाल ने क्या कहा?

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि बहुत ही दुर्भाग्य है कि 22 अप्रैल को घटना हुई और 8 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत हुई. दो दिन तक यह ऑपरेशन चला, जिसके बाद सरकार ने कहा कि पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और देश की मीडिया ने कहा कि कराची पहुंच गए और लाहौर पर कब्जा कर लिया, इस्लामाबाद पर झंडा फहराने वाले हैं. 

Advertisement

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने पूछा सवाल

लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि ऑपरेशन सिंदूर क्यों रोका गया था और पहलगाम के आतंकी अब तक गिरफ्त से बाहर क्यों हैं?

Advertisement

ओवैसी ने सरकार से क्या पूछा?

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि भारतीय संविधान के मुताबिक, भारत एक संप्रभु देश है. जिसका अर्थ है कि भारत अपने फैसले खुद करेगा लेकिन संघर्ष विराम की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की. उन्होंने कहा कि ट्रंप द्वारा घोषणा किए जाने का भारतीय सशस्त्र बलों पर क्या असर होगा, सरकार को सोचना चाहिए. भारत अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान का खंडन भी नहीं कर रहा है.