9 minutes ago
नई दिल्ली:

संसद का शीतकालीन सत्र आज सुबह 11 बजे से एक बार फिर शुरू हो गया है. बता दें कि सोमवार से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. हालांकि, सोमवार को सत्र शुरू होने के कुछ वक्त बाद ही स्थगित कर दिया गया था. वहीं मंगलवार को संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ के कारण लोकसभा और राज्यसभा में सत्र को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. जानकारी के मुताबिक शीतकालीन सत्र में एनडीए सरकार द्वारा एक बार फिर से वक्फ बिल को पेश किया जाएगा. वहीं इसके अलावा 16 अन्य अहम विधेयक भी पेश किए जाएंगे. 

HIGHLIGHTS :

Nov 27, 2024 12:11 (IST)

गुरुवार तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही

राज्यसभा के बाद लोकसभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

Nov 27, 2024 11:33 (IST)

गुरुवार तक के लिए स्थगित हुई राज्यसभा

हंगामे के बाद गुरुवार तक के लिए राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया है. 

Nov 27, 2024 11:16 (IST)

11.30 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही भी हुई स्थगित

विपक्ष के हंगामें के बाद दोनों संदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. 

Nov 27, 2024 11:05 (IST)

सत्र शुरू होते ही लोकसभा में हुआ जमकर हंगामा

दूसरे दिन सत्र शुरू होते ही प्रश्नकाल में लोकसभा में जमकर हंगामा होने लगा इसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Nov 27, 2024 10:18 (IST)

सत्र से पहले इंडिया ब्लॉक की अहम बैठक

संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज यानि बुधवार को सुबह 10 बजे से एक अहम बैठक हो रही है. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में संसद सत्र और अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की जा सकती है. इसके अलावा, बैठक में संसद सत्र के दौरान होने वाली चर्चा के एजेंडों पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा, सरकार को सदन में घेरने पर भी रणनीति बनाई जाने की संभावना है.

Featured Video Of The Day
'किसको और कितनी?', Adani Group पर रिश्वत के आरोपों पर Mukul Rohatgi ने उठाए सवाल, उजागर कीं खामियां