1 month ago
नई दिल्‍ली:

संसद के शीतकालीन सत्र में हफ्तेभर के गतिरोध के बाद आखिरकार आज लोकसभा की कार्यवाही सुचारू और निर्बाध रूप से हो सकी. राज्यसभा और लोकसभा की आज की कार्यवाही स्‍थगित कर दी गई है. हालांकि दोनों ही सदनों में आज तय नियमों के मुताबिक पूरे दिन की कार्यवाही चली. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभा में संभल में हिंसा का मुद्दा उठाया और कहा कि ये सुनियोजित साजिश थी. उन्होंने कहा कि संभल सद्भाव के लिए जाना जाता था. 19 दिसंबर को कोर्ट के आदेश के बाद 2 घंटे के अंदर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी सर्वे करने संभल के शाही मस्जिद पहुंच गए. खोदोगे तो देश का सौहार्द खो दोगे. ये खुदाई देश की तहजीब खो देगी. संभल में भाईचारे को गोली मारी गई. चुनाव था इसलिए संभल हिंसा की साजिश रची गई. केंद्र ने संभल पर लोकसभा में अखिलेश यादव और राज्यसभा में रामगोपाल यादव द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है.

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने एनडीटीवी से कहा कि संभल में जो हिंसा हुई वह वहां के स्थानीय समाजवादी पार्टी के सांसद की साजिश थी. वहां भड़काऊ भाषण दिए गए, भीड़ जमा की गई. सब कुछ सुनियोजित तरीके से वहां पर कराया गया. राज्य सरकार हिंसा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.चुनाव की तारीख तय करने का काम चुनाव आयोग का है.

LIVE UPDATES:

Dec 03, 2024 18:00 (IST)

बॉर्डर इलाकों में शांति के बगैर पूरी तरह नॉर्मल नहीं हो सकते रिश्ते... जयशंकर ने चीन को दे डाली 3 नसीहत

भारत और चीनके बीच पूर्वी लद्दाख में 4 साल से सीमा विवाद को लेकर तनाव था. दो साल की लंबी बातचीत के बाद एक समझौता हुआ, जिसके बाद दोनों सेनाओं का विवादित पॉइंट्स से डिसइंगेजमेंट हुआ. अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को भारत-चीन सीमा विवाद पर संसद में अपडेट दिया है. विदेश मंत्री ने सदन में कहा, "2020 के बाद से भारत और चीन के रिश्ते सामान्य नहीं हैं. सीमा क्षेत्र में शांति भंग हुई थी. तब से दोनों देशों के रिश्ते ठीक नहीं हैं. हाल ही में हुई बातचीत से स्थिति में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन जब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति नहीं होगी; तब तक भारत-चीन के रिश्ते पूरी तरह से नॉर्मल नहीं हो सकते." 

Dec 03, 2024 16:33 (IST)

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले के मुद्दे पर सरकार संसद में वक्तव्य दे : मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों को लेकर मंगलवार को चिंता जताई और सरकार से इस पर संसद में बयान देने तथा उचित कदम उठाने की मांग भी की. मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां नई सरकार में खासकर हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा और जुल्म-ज्यादती आदि तथा उससे वहां बिगड़ते हालात अति दुखद और चिंताजनक है. इसे लेकर भारत के लोगों में काफी आक्रोश है. ’’

Dec 03, 2024 15:43 (IST)

संसद में गूंजा पश्चिम बंगाल-झारखंड के बीच का ‘आलू विवाद’, भाजपा सांसद ने केंद्र से हस्तक्षेप की लगाई गुहार

पश्चिम बंगाल और झारखंड के बीच आलू के अंतरराज्यीय व्यापार को लेकर एक हफ्ते से जारी विवाद की गूंज संसद तक पहुंच गई है. हजारीबाग के भाजपा सांसद मनीष जायसवाल ने मंगलवार को लोकसभा में यह मसला उठाया. उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार की ओर से झारखंड को आलू की आपूर्ति रोके जाने से गरीबों की परेशानी बढ़ रही है. यह उनके प्रमुख आहार में शामिल है, लेकिन आलू की आवक नहीं होने से इसकी कीमत में उछाल आया है. जायसवाल ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने झारखंड आ रहे आलू लदे हजारों ट्रकों को रोक दिया. उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय व्यापार पर रोक नहीं लगाई जा सकता. केंद्र सरकार को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए. 

Dec 03, 2024 14:54 (IST)

धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में ओडिशा के सांसदों ने अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में ओडिशा के सांसदों ने राज्य की कुछ परियोजनाओं पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की.

Dec 03, 2024 14:50 (IST)

मणिपुर के सांसद ने कही ये बात

इनर मणिपुर से कांग्रेस सांसद ए. बिमोल अकोईजाम ने कहा कि सेना छावनी से एक व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मैंने कल मीडिया के माध्यम से अपील की थी. जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं इस मुद्दे को उठाऊंगा..."

Dec 03, 2024 14:43 (IST)

LAC पर हालात सामान्य : लोकसभा में विदेशमंत्री एस जयशंकर

लोकसभा में चीन के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि एलएसी पर हालात अब सामान्य हैं. उन्होंने कहा कि हालात सुधारने के लिए दोनों ही देश प्रतिबद्ध हैं. विदेश मंत्री ने एलएसी पर शांति कायम करने का श्रेय सेना को दिया. विदेश मंत्री ने कहा कि शांति की बहाली के लिए कई दौर की बातचीत दोनों ही देशों की सेना में हुई. उन्होंने कहा कि चीन के साथ इस दिशा में हम काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि सीमा मुद्दे पर समाधान के लिए निष्पक्ष और परस्पर स्वीकार्य रूपरेखा पर पहुंचें.

Advertisement
Dec 03, 2024 12:33 (IST)

तृणमूल सांसद ने बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा उठाया

तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा लोकसभा में उठाया.

Dec 03, 2024 12:26 (IST)

केंद्रीय मंत्री ने अखिलेश यादव के संभल हिंसा को लेकर लगाए गए आरोपों को किया खारिज

मोदी सरकार ने संभल पर लोकसभा में अखिलेश यादव और राज्यसभा में रामगोपाल यादव द्वारा लगाए गए आरोप को खारिज कर दिया है. केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने एनडीटीवी से कहा कि संभल में जो हिंसा हुई वह वहां के स्थानीय समाजवादी पार्टी के सांसद की साजिश थी. वहां भड़काऊ भाषण दिए गए, भीड़ जमा की गई. सब कुछ सुनियोजित तरीके से वहां पर कराया गया. राज्य सरकार हिंसा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.चुनाव की तारीख तय करने का काम चुनाव आयोग का है.

Advertisement
Dec 03, 2024 12:19 (IST)

खोदोगे' तो सौहार्द खो दोगे : लोकसभा में अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने लोकसभा में संभल में हिंसा का मुद्दा उठाया और कहा कि ये सुनियोजित साजिश थी.  संभल सद्भाव के लिए जाना जाता था.19 दिसंबर को कोर्ट के आदेश के बाद 2 घंटे के अंदर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी सर्वे करने संभल के शाही मस्जिद पहुंच गए. खोदोगे तो देश का सौहार्द खो दोगे. ये खुदाई देश की तहजीब खो देगी. संभल में भाईचारे को गोली मारी गई. चुनाव था इसलिए संभल हिंसा की साजिश रची गई .

Dec 03, 2024 12:14 (IST)

जबरन चुनाव से ध्यान हटाने के लिए संभल में हिंसा करवाई गई : रामगोपाल यादव

राज्यसभा में सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि 24 नवंबर को सुबह 6 बजे पूरे संभल में पुलिस तैनात कर दी गई. संभल के लोगों को पता ही नहीं था कि पुलिस क्यों तैनात की जा रही है. कुछ देर बाद DM, SSP, वकील और कुछ लोग पुलिस के साथ ढोल बजाते हुए मस्जिद में घुस गए. भीड़ को शक था कि वे मस्जिद में तोड़फोड़ करने जा रहे हैं. SDM ने पानी की टंकी खोली और जब पानी बाहर निकलने लगा तो लोगों को शक हुआ कि उसमें कुछ गड़बड़ है और फिर वहां अशांति फैल गई. पुलिस ने गोलियां चलाईं, 5 लोग मारे गए, 20 लोग घायल हुए, सैकड़ों लोगों पर केस दर्ज किए गए और कई लोग जेल में हैं, जो पकड़े गए उन्हें बुरी तरह पीटा गया. मेरा और कई अन्य लोगों का मानना ​​है कि उत्तर प्रदेश में पहले जो चुनाव हुए थे, उसमें पड़ोसी जिलों की पुलिस ने किसी को वोट नहीं डालने दिया और जबरन चुनाव अपने कब्जे में ले लिया. यह सब एक तरह से उस बात से ध्यान हटाने के लिए हुआ..."  

Advertisement
Dec 03, 2024 12:07 (IST)

प.बंगाल सरकार ने पीएम आवास योजना का नाम बदलकर अपात्र लोगों को इसका लाभ दिया : शिवराज

लोकसभा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़े कामों को छोटा करके कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचाने का अपराध किया है. इस योजना के तहत अपात्र लोगों को पात्र बनाया गया और पात्र लोगों को अपात्र बनाया गया, यह साबित हो चुका है, ग्रामीण विकास योजनाओं के नाम बदले गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम बदलकर अपना नाम रखने का अपराध किया है. इसी योजना के तहत भी अपात्र लोगों को लाभ दिया गया और पात्र लोगों को छोड़ दिया गया. यह राशि दुरुपयोग के लिए नहीं है, यह अपात्र लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नहीं है. पश्चिम बंगाल सरकार ने इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की. जैसा कि पीएम मोदी ने कहा है 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास', लेकिन हम राशि का दुरुपयोग नहीं होने देंगे..."

Dec 03, 2024 12:05 (IST)

6 दिनों से चल रहे विरोध-प्रदर्शन का अंत

संसद के शीतकालीन सत्र पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम आज सुबह से सदन में सहयोग करने जा रहे हैं, फिर भी संसदीय प्रक्रियाओं में बहस और भाग लेने से पहले विरोध के रूप में एक तरह का गोलाबारी किया जाना था. अनिवार्य रूप से, हम संसद में पिछले 6 दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन का अंत कर रहे हैं."

Advertisement
Dec 03, 2024 11:22 (IST)

राज्यसभा में रामगोपाल यादव उठाएंगे संभल का मुद्दा

कुछ देर में समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव संभल के मुद्दे को राज्यसभा में उठाएंगे.

Dec 03, 2024 11:20 (IST)

लोकसभा में चल रहा है प्रश्नकाल

हफ्तेभर के हंगामे के बाद अब संसद में कार्यवाही चल रही है. फिलहाल लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है.

Dec 03, 2024 11:08 (IST)

हंगामे के बाद अब चल रही है कार्यवाही

लोकसभा में भारी हंगामे के बाद अब कार्यवाही चल रही है. गिरिराज सिंह सवाल का जवाब दे रहे हैं.

Dec 03, 2024 11:07 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा

लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष के सांसद संभल पर चर्चा को लेकर जमकर हंगामा करते दिखे.

Dec 03, 2024 10:58 (IST)

मुझे खुशी है सदन सुचारू रूप से चलेगा : किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद के शीतकालीन सत्र पर कहा, कि देश को चलाने के लिए संसद चलना बहुत जरूरी है. संसद की कार्यवाही अगर ठीक से नहीं होगी तो उसका सबसे ज्यादा नुकसान देश और विपक्ष सांसदों को होता है. हम बिना चर्चा के भी बिल पास कर सकते हैं क्योंकि हमारे पास बहुमत है हालांकि ऐसा करना हमें ठीक नहीं लगता है. अगर किसी दूसरे देश में किसी भारतीय के खिलाफ कोर्ट में कोई आदेश आता है तो क्या सदन में उसकी चर्चा हमेशा जारी रहेगी? विपक्ष के कई सांसद इस बात को महसूस कर रहे हैं कि सदन को बाधित करना न तो देश हित में है और न ही विपक्ष के हित में है... ये दबाव कांग्रेस नेतृत्व के ऊपर गया है कि संसद को इस तरह से हंगामा करके रोकना, देश ऐसा नहीं चाहता है... कांग्रेस नेतृत्व को शायद ये बात समझ आ रही है. मुझे खुशी है कि आज से सदन सुचारु रूप से चलेगा. हम 13 और 14 तारीख को लोकसभा में और 16 व 17 तारीख को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा करेंगे. "

Dec 03, 2024 10:44 (IST)

मुझे खुशी है कि चर्चा होगी : शीतकालीन सत्र पर बोलीं सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद के शीतकालीन सत्र पर कहा कि सरकार की तरफ से बार-बार सदन की कार्यवाही को स्थगित किया जा रहा था, जहां विपक्ष मांग कर रहा था कि मणिपुर, संभल, अजमेर पर चर्चा हो क्योंकि ये सब देश से जुड़े बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, लेकिन सत्ता पक्ष उस पर चर्चा ही नहीं होने दे रहा था. मुझे इस बात की खुशी है कि अब चर्चा शुरू होगी... हालांकि जिस तरह से संसद की कार्यवाही को स्थगित किया जा रहा था वो दर्दनाक था... मैं उम्मीद करती हूं कि सत्ता पक्ष अपनी जवाबदेही और जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए विपक्ष के जो भी सवाल व मुद्दे हैं उस पर चर्चा करेगा.

Dec 03, 2024 10:40 (IST)

बांग्लादेश के मुद्दे पर भारत सरकार उठाए कदम : अखिलेश यादव

संसद परिसर में बांग्लादेश मुद्दे पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि भारत सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए. ये चीजें नहीं होनी चाहिए. अगर वे हमारे संतों का सम्मान नहीं कर सकते तो वे एक मजबूत सरकार होने का दावा कैसे कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Dense fog in Delhi-NCR: घने कोहरे के बीच दिल्ली में Rain का भी Alert, 184 Flights में देरी, 7 Cancel
Topics mentioned in this article